These 5 things you may not know about WWE

WWE के बारे में ये 5 बातें नहीं जानते होंगे आप

रेसलिंग जगत के सबसे बड़े ब्रांड के रूप में प्रसिद्ध WWE में दर्शकों को रोमांस, फाइट और एंटरटेनमेंट सब देखने को मिलता है. लेकिन इस सब के बावजूद लोगों के मन मस्तिष्क में कई रोचक सवाल उठते रहते हैं. दर्शक WWE और इसमें फाइट करने वाले रेसलर्स से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करना चाहते हैं. WWE में करियर बनाना बहुत ही मुश्किल काम है. आज के इस लेख में हम आपको WWE से जुडी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं. आइये जानें-

1- WWE का पूरा नाम World Wrestling Entertainment है. WWE ने ड्रग्स से स्टेमिना और बॉडी बनाने से रोकने के लिए रेसलर्स के लिए वेलेनस पॉलिसी बना रखी है.

2- WWE के रिंग में होने वाला मैच कौन जीतेगा यह पहले ही पता होता है लेकिन रिंग में होने वाली फाइट असली होती है. रेसलर्स को फाइट के दौरान लगने वाली चोट भी असली होती है.

3- WWE की शुरुआत 1963 को हुई थी. WWE के अब तक 8 अलग-अलग नाम रखे जा चुके हैं. आपको अवगत करा दें इसे शुरू में वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप के नाम से जाना जाता था.

4- WWE के रिंग में कई बार मुकाबला हारने वाले रेसलर को जीतने वाले रेसलर से भी ज्यादा पैसा मिलता है. आपको बता दें WWE के रिंग के नीचे भी एक माइक लगा होता है.

5- रिंग में रेसलर्स के द्वारा प्रयोग होने वाले 80 प्रतिशत हथियार असली होते हैं. आपको बता दें विंस की WWE में हिस्सेदारी 52 प्रतिशत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *