क्या विराट कोहली महान क्रिकेटर ब्रायन लारा का 401 नॉट आउट का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? जानिए
400 रन का न कि 401 और कोहली का ऐसा करना मुश्किल है अगर भारत में कोई थोड़ी कमजोर टीम आ जाए और शुरुआत में 2 विकेट चले जाते है।
और फिर पिच बैटिंग के लिए बनी रहती है और भारत पहली बैटिंग कर रहा हो तो मौका बन सकता है विराट कोहली के लिए ज्यादातर देखा गया है कि कोहली लंबी पारी जरूर खेलते है परन्तु उन्होंने कई बार मौके चूक भी गए है ।
मुझे ये नामुमकिन लग रहा है
ये ऊपर की परिस्थिति में ही मुनकीन है और फॉर्म में होना भी जरूरी है वरना सब पासे उलट जायेगे