गर्मी में कोरोना वायरस क्या खत्म हो जाएगा? जानिए क्या है सच

कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि भारत में गर्मी में कोरोना वायरस का असर कम हो जाएगा और धीरे-धीरे ये खत्म होने लगेगा। इसी को देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक सभी से सावधानी बरतने को कहा है।

ये बात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भीड़ को संबोधित करते हुए कही थी। उन्होंने कहा था, ये वायरस अप्रैल में गायब हो जाएगा। आमतौर पर गर्मी ऐसे वायरस को खत्म कर देती है।

एक स्टडी के मुताबिक, कोरोना वायरस पांच दिनों तक 22 से 25 डिग्री तापमान पर 50 फीसदी नमी के साथ मेज, दरवाजों के हैंडल, फोन और कीबोर्ड जैसी जगहों पर रह सकता है। गर्मियों में एसी इसी तापमान में चलते हैं। ऐसे में एसी कोरोना वायरस के फैलने की स्थितियां पैदा कर सकती हैं।

गर्मी में वायरस खत्म होने को लेकर पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर इनफेक्शियस डिजीज डायनमिक्स के निदेशक एलिजाबेथ मैकग्रा ने भी अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस कब तक रहेगा, यह इन बातों पर निर्भर करता है कि ये कितना फैल चुका है और कितना नियंत्रण में आ गया है। इसके बढ़ने या घटने में मौसम और लोगों के इम्यूनिटी सिस्टम की भी अहम भूमिका होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *