अमरनाथ गुफा में ही क्यों बनता है शिवलिंग, चन्द्रमा से है बाबा बर्फानी के बनने का रहस्य जानिए

बाबा अमरनाथ को कई नाम से जाना जाता है, जैसे बाबा बर्फानी, अमरनाथ बाबा. कहा जाता है की बाबा अमरनाथ की गुफा में स्वंय भोले भंडारी विराजमान हैं. हिन्दू मान्यता के अनुसार बाबा अमरनाथ की गुफा को भोले का विश्राम स्थल माना जाता है.

कहा जाता है की इस गुफा में भगवान शिव ने माता पार्वती को अमर होने के लिए अमर कथा सुनाई थी. हिन्दू धर्म के सभी लोगो के लिए बाबा की इस गुफा का बहुत बड़ा महत्व है. हालांकि कई व्यक्तियों के मन में एक सवाल आता है की आखिर इस गुफा में ही क्यों और कैसे शिवलिंग बनता है?

हिन्दू धर्म की मान्यताओं को दरकिनार करते हुए यदि वैज्ञानिको के तर्क की बात करे तो इस गुफा से जुड़े कई रहस्य हमारे सामने आते हैं.

इस तरह बनता है शिवलिंग

कहा जाता है की गुफा के ऊपरी हिस्से से कुछ पानी की बूंदें टपकती रहती हैं, जो ठोस हो कर शिवलिंग के आकार में परिवर्तित हो जाती है. बाबा बर्फानी की इस शिवलिंग की खासियत है की ये शिवलिंग चांद के आकार के साथ ही बढ़ती और घटती है. अमावस्या के दिन बाबा बर्फानी की यह शिवलिंग पूरी तरह से विलुप्त हो जाती है.

बर्फ शिवलिंग का आकार क्यों लेती है?

चलिए मान लिया की पानी की बूंदो की वजह से शिवलिंग है लेकिन जब पानी की बूंदें पूरी गुफा में टपकती हैं तो सिर्फ़ एक ही स्थान पर यह पानी की बुन्दे शिवलिंग का आकार क्यों लेती है?

वैज्ञानिक भी हैरान

वैज्ञानिक भी इस बात से हैरान है की बर्फ़ जमने के लिए कम से कम शून्य डिग्री का तापमान होना चाहिए, लेकिन अमरनाथ गुफा में यह काम जून जुलाई के महीने में होता है.

वैज्ञानिको के तर्क

वैज्ञानिको का इस विषय पर कहना है की इस गुफा की दीवारों के छिद्रों से आने वाली हवा पानी को बर्फ की तरह जमा देती है, हालांकि अभी तक इस तर्क पर किसी भी वैज्ञानिक ने अपनी मुहर नहीं लगाई है. यह सवाल अभी भी एक पहेली बना हुआ है.

श्रद्धा और चमत्कार

प्रतिवर्ष बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यहाँ लाखों श्रद्धालु आते है. विज्ञान ने भी बाबा बर्फानी के आगे अपना शीश झुका दिया है क्यों की अब तक वह भी बाबा बर्फ़ानी के बनने का सही जवाब नहीं दे पाए है. लोगो की यह श्रद्धा और विश्वाश है की हर साल बोले भंडारी बर्फ़ रुप में भक्तों को दर्शन देते आए हैं.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *