लड़कियां क्यों धोखा देती हैं लड़कों को,जानिए इसके पीछे क्या है वजह

लड़कियां क्यों धोखा देती हैं लड़कों को,जानिए इसके पीछे क्या है वजह

1-बॉयफ्रेंड से समय न मिलना – बहुत बार ऐसा होता है कि, हम अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार तो बहुत करते हैं, लेकिन उसे प्रयाप्त समय नहीं दे पाते हैं । वह फोन करती हैं, लेकिन हम व्यस्त होते हैं, फोन काट देते हैं । ‘विवाह’ की तरह प्रेम कोई मज़बूरी तो है नही ।

कम अटेंशन मिलने की वजह से लड़कियां ऊब जाती हैं, ऐसे में जब भी कोई ज्यादा अटेंशन देने वाला आ जाता है तो, फिर वे स्वीप कर जाती हैं ।

2-रिश्तों में शक – ‘प्रेम’ दो लोगों के आपसी समझ-बुझ और विश्वास पर चलता है, अगर दोनों में सी किसी साइड भी शक का बीज पड़ जाता है । फिर रिश्ता बोझ बन जाता है, जिसे मौका मिलते ही लड़कियां उतार देती हैं । बाद में हम सोचते रह जाते हैं कि, शायद ऐसा नही होना चाहिए था ।

3-बॉयफ्रेंड का ज्यादा अधिकार जताना- ‘विवाह’ अगर रिश्तों की गुलामी है, तो ‘प्रेम’ आज़ादी का नाम है । कई बार हमें शायद अपनी गर्लफ्रेंड से इतना अधिक प्यार हो जाता है कि, हम उम्मीद करने लगते हैं कि वह सिर्फ मेरी है । वह किसी की बात करें, या कोई और उसकी बात करे, हमारा खून खौलने लगता है ।

4 -जीवन में नयापन की चाह – ये एक ऐसी वजह से जिसपर आप कुछ नही कर सकते हैं । लम्बे समय से साथ हैं, प्रेम की गहराइयों में उत्तर चुके हैं, अब वह गहराइयाँ उबाऊ लगने लगी हैं । ऐसे में जीवन में कुछ नया करने, फिर से प्रेम के शुरूआती रोमांच को जीने की ख्वाइस, उससे मिलना, परिचय होना, फोन पर गॉसिप, एक-दूसरे की तारीफ करना । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *