Finally why does mosquito bite, know the whole thing

आखिर में क्यों काटता है मच्छर,जानिए पूरी बात

दोस्तों जैसा कि आपको पता है जो मच्छर होते हैं वह मनुष्य को काटता है आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए यह बताएंगे कि मच्छर आदमियों को क्यों काटता है और क्या कारण है कि मादा मच्छर ही आदमी को काटता है इन बातों को कुछ बिंदु द्वारा समझते हैं.

मच्छर कैसे जिंदा रहता है .

दोस्तों हम आपको यह बात बता दें कि जो मच्छर होता है वहां मनुष्य के खून को पीकर जिंदा नहीं रहता बल्कि वहां हरे हरे पौधे से जिंदा रहता है.

मच्छर मनुष्य को क्यों काटता है

सच बात तो यह है कि मच्छर पौधों के रस को चूस कर जिंदा रहते हैं और जो नर मच्छर होते हैं वह मनुष्य के खून को नहीं सोचते आपने देखा होगा कि मादा मच्छर ही मनुष्य के खून को चूसते हैं .

क्योंकि जब मादा मच्छर गर्भ धारण करती है तो मनुष्य का खून मादा के अंडों के विकास में सहायता करता है जिसके कारण मादा मच्छर आदमियों को काटता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *