किसे हमेशा एक बुद्धिमान गेंदबाज के रूप में माना जाता है? जानिए

हाल के दिनों में मेरा मानना है कि युजवेंद्र चहल काफी बुध्दिमानी भरी गेंदबाजी करते हैं। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वह अक्सर रन बचानेवाली गेंदबाजी तो करते ही है, साथ मे कप्तान की जब जब आवश्यकता होती हैं, विकेट्स भी लेकर देते हैं.

बैट्समैन जब धुँवाधार बैटिंग कर रहे होते है, तब चहल की तीक्ष्ण नजर यह पहचान लेती है की बैट्समैन अक्सर मिडविकेट या स्क्वेयरलेग पर स्लॉग करना चाह रहे है. (ऑनसाइडपर) उसी वक्त वो चालाकीसे ऑफस्टंपके बहुत ज्यादा बाहर लेगस्पिन गेंद फेंकते है.

बैट्समैन ऑन साइड में स्लॉग खेलने के मुड मे होता है . और गेंद ऑफ स्टंपके बाहर टप्पेवाली आती है, और वहां से और बाहर जानेवाली.. तकरीबन वाइड सी .. बल्लेबाज किसी तरह शरीरसे काफी दुरसे उसे खेलता है और नथिंग शॉट हवा में खेल बैठता है. और डीप पॉइंट या स्वीपर कवरमें कैच दे बैठता है.

कभी कभी ये भी देखा गया की बैट्समैन डांसिंग डावुन करता चाहता है. उस वक्त भी चहल ये वाली गेंद ही फेंकते हैं, और किपर की मदद से स्टंपिंग विकेट मिल जाती है।चहल की इस बुध्दिमानीमें अक्सर किपर धोनी का भी हाथ हुआ करता था. लेकिन इस आयपीएल में किपर कोई और होते हुए भी चहल ने वैसी ही बुध्दिमानी भरी गेंदबाजी की.

चहल हाल के दिनों में साधारण प्रतिभा होते हुए भी अपनी बुध्दिमानी से विकेट चटकाते नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *