WHO प्रमुख ने महामारी को लेकर दी बड़ी चेतावनी, कहा- ‘अभी लम्बे समय तक कोरोना की गिरफ्त में रहेगी दुनिया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अदानोम
गेब्रेयसस ने कहा है कि भले ही दुनियाभर में अब तक कोविड-19
रोधी टीकों की 78 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं,
महामारी का अंत अब भी काफी दूर है।

WHO प्रमुख ने कहा,
“दुनियाभर में जनवरी और फरवरी में लगातार छह हफ्तों तक
संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई। अब हम लगातार सात
सप्ताह से मामलों में वृद्धि देख रहे हैं और चार सप्ताह से मौत
के मामलों में इजाफा हो रहा है।

पिछले सप्ताह, एक सप्ताह में
सबसे अधिक मामले सामने आए। उससे पहले तीन बार उससे
ज्यादा मामले आए हैं। एशिया और पश्चिम एशिया के कई देशों
में मामलों में भारी वृद्धि देखने को मिली है।

गेब्रेयसस ने जेनेवा
में पत्रकारों से कहा कि दुनियाभर में कोविड-19 रोधी टीकों की
78 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। टीका शक्तिशाली
हथियार तो है लेकिन यही एकमात्र हथियार नहीं है। उन्होंने कहा,
“सामाजिक दूरी कारगर है।

मास्क लगाना कारगर है। वेंटिलेशन
कारगर है। निगरानी, जांच, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का
पता लगाना, पृथकवास आदि संक्रमण से निपटने और लोगों का
जीवन बचाने उपाय हैं।” डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने आगाह किया कि
महामारी का अंत दूर है लेकिन दुनिया के पास आशावादी होने के
कई कारण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *