ऐसा कोनसा देश है जहाँ रात को नीला रंग का लावा दिखाई देता है? और क्या कारण है……?

आज हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वह इंडोनेशिया में है इसे ‘कावा इजैन लावा’ के नाम से भी जाना जाता है|इस लावे की ये खास बात है की ये रात के समय नीला दिखाई देता है इसकी तस्वीरें मानो एक ऐसा एहसास पैदा करती है की दुनिया मै चमत्कार नाम की भी कोई वस्तु है |इसी तरह के खूबसूरत नज़ारे को देखने के लिए दूर दूर से टूरिस्ट आते है और इसकी यादो को अपने कैमरे मै कैद करके ले जाते है |

जब ये लावा निकलता है तो मानो चारो तरफ धुँआ सा छा जाता है आसमान मै भी धुआँ की लपट साफ देखि जा सकती है |नीले लावे को लेकर लोगो मै अजीब तरह के विचार है कोई इसे भगवान का चमत्कार मानता है तो कोई कहता है की यहाँ भगवान साक्षात् प्रकट हुए थे ये उसी का ही परिणाम ह

इस लावे को लोग कुदरत का करिश्मा मानते है लेकिन वैज्ञानिक कभी भी ऐसी बातो पर विश्वास नहीं करते है वे हर तथ्य के बारे मै कारण जानना चाहते है |बहुत बार कोशिश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया की आखिर क्या रहस्य है इस नीले जवालामुखी का? फिर साइंटिस्ट रिसर्च टीम ने उसका परीक्षण किया उसमे पता चला की ऐसा सल्फ्यूरिक एसिड की वजह से ऐसा होता है जब सल्फ्यूरिक एसिड की मात्रा अधिक होने की वजह से ये नीला दिखाई देता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *