लंका जाने हेतु समुद्र पर सेतु बाँधते समय श्रीराम ने किस देवता की आराधना की थी ?

प्रश्न_1.रामायण में कुल कितने अध्याय हैं?

(A) 5

(B) 7

(C) 9

(D) 11

प्रश्न_2.हनुमानजी की माता पूर्वजन्म में एक अप्सरा थीं। अप्सरा रूप में वह किस नाम से जानी जाती थीं ?

(A) पुंजिकस्थली

(B) जानपदी

(C) उर्वशी

(D) घृताची

प्रश्न_3.रामायणानुसार उस समुद्र का क्या नाम था, जिसका जल रक्त वर्णी था ?

(A) प्रशांत महासागर

(B) लोहित सागर

(C) क्षीरोद सागर

(D) भवसागर

प्रश्न_4.सुग्रीव के राज्य में भालू सेना का सेनापति कौन था ?

(A) गवाक्ष

(B) धूम्र

(C) दुर्मुख

(D) गंधमादन

प्रश्न_5.इनमें से कौन लक्ष्मण की पत्नी थीं ?

(A) श्रुतकीर्ति

(B) मांडवी

(C) सुलक्षणा

(D) उर्मिला

प्रश्न_6.श्रीराम में विष्णु का कितना अंश था ?

(A) पूर्णांश

(B) अर्धांश

(C) तृतीयांश

(D) चतुर्थांश

प्रश्न_7.रावण से युद्ध करते समय श्रीराम के रथ का सारथ्य कौन कर रहा था ?

(A) विभीषण

(B) मातलि

(C) भरत

(D) अंगद

प्रश्न_8.लंका जाने हेतु समुद्र पर सेतु बाँधते समय श्रीराम ने किस देवता की आराधना की थी ?

(A) विष्णु

(B) शिव

(C) ब्रह्मा

(D) वरुण

प्रश्न_9.वानर यूथपति दधिमुख में किसका अंश विद्यमान था ?

(A) सूर्य

(B) चन्द्रमा

(C) वरुण

(D) इन्द्र

प्रश्न_10.ऋषि अगस्त्य कहाँ रहते थे ?

(A) मिथिला

(B) महेन्द्र पर्वत

(C) समुद्र

(D) दण्डकारण्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *