When this cricketer's wife misbehaved at the stadium, the husband beat the man

जब इस क्रिकेटर की पत्नी के साथ स्टेडियम में हुई बदसलूकी, पति ने उस आदमी की कर दी थी पिटाई

दोस्तों हम बात कर रहे हैं बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन के बारे में तो आइये विस्तार से जानते हैं।

शाकिब अल हसन ने अपने देश की मॉडल उम्मे अहमद शिशिर से शादी की है। शाकिब की पत्नी शिशिर का जन्म साल 1989 में बांग्लादेश के ढाका शहर के नारायणगंज में हुआ था।

शिशिर ने मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और फिलहाल वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। शिशिर बतौर मॉडल शाकिब के साथ सेलुलर सर्विस देने वाली बांग्लादेशी कंपनी का एड भी कर चुकी हैं।

साल 2010 में शाकिब अल हसन काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड गए थे। उन्हें वार्सेस्टरशायर ने अपनी टीम में जगह दी थी। इसी दौरान अपनी पढ़ाई के सिलसिले में शिशिर इंग्लैंड में ही थीं। यहां दोनों की मुलाकात एक होटल में हुई और फिर दोनों के प्यार की शुरुआत हुई।

शाकिब और शिशिर ने 12 दिसंबर 2012 को शादी रचा हमेशा के लिए एक हो गए। बता दें कि उनकी एक बेटी अलायना हसन ऑबरे है जो कि अभी 4 साल की है।

साल 2014 में खेले जा रहे भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान मीरपुर स्थित नेशनल क्रिकेट स्टेडियम गैलरी में एक बिजनेसमैन के बेटे ने शिशिर के साथ बदसलूकी की और जैसे ही ये खबर शाकिब को लगी तो शाकिब सुरक्षागार्ड्स के साथ स्टेडियम गैलरी में पहुंचे।

यहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ ऐसी हरकत करने वाले रहमान नामक बिजनेसमैन की गुस्से में जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद रहमान को सुरक्षागार्ड्स ने गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *