When Jasprit Bumrah threw maiden over, a special T20I record became know

जब जसप्रीत बुमराह ने फेंका मेडन ओवर, बन गया एक खास T20I रिकॉर्ड जानिए कैसे

टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मैच भी बहुत उतार चढ़ाव रहा. दूसरी पारी में कभी लगा कि मैच टीम इंडिया तो कभी लगा कि मैच न्यूजीलैंड की ओर झुक रहा है. इस मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया को मैच में बनाए रखते हुए जीत अंत में आसान कर दी और टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

इससे पहले सीरीज में बुमराह मंहगे साबित हो रहे थे. लेकिन चौथे मैच से ही बुमराह ने वापसी की और माउंट मोउनगुई में बेहतरीन गेंदबाजी कर मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल कर लिया. बुमराह ने इस मैच में अपने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए.

इसके अलावा बुमराह ने एक ओवर मेडन भी फेंका जो टी20 में कम ही देखने को मिलता है. इसके साथ ही बुमराह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज भी बन गए. बुमराह के नाम अब 7 टी20 मेडन ओवर हैं. उन्होंने श्रीलंका के नुआन कुलसेकरा को पीछे छोड़ा.

कुलसेकरा ने अब तक टी20 इंटरनेशनल मैचों में छह मेडन ओवर फेंके थे. उनके बाद टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह पांच मेडन ओवरों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. हालांकि पांच मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट लंबी है. इसमें पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर, श्रीलंका के अजंता मेंडिस, अफगानिस्तान के मोहम्मद नईब सहित 6 खिलाड़ी शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *