When Harbhajan and Shoaib Akhtar abused each other in the match, know what happened then

जब मैच में हरभजन और शोएब अख्तर ने एक दुसरे को मॉं-बहन की गाली दी,जानिए फिर क्या हुआ

सन् 2020 से ठीक 10 साल पीछे सन् 2010 में जहां श्रीलंका में एशिया कप हो रहा था आप समझ सकते है कि एशिया कप का महत्तवपूर्ण मैच आमने-सामने भारत पाकिस्तान और साथ में श्रीलंका के दाम्बुला स्टेडियम में काटें का मैच चल रहा है जहां भारत को जीत के लिए करीब 14 बालों पर 19 रन चाहिए थे ऐसे में बारत अपने टॉप आडर बल्लेबाज खो चुका था और बीच मैदान पर सुरैश रैना और हरभजन सिंह थे ऐसे में मैच अपने पूरे रोमांच में पहुंच चुका था तभी शोएब अख्तर उस समय विश्व के सबसे तेज गेंदबाज ने हरभजन पर बाउंसर गेंदे बरपाने लगे जिसको हरभजन समझ नहीं पा रहे थे.

ऐसे में हरभजन के बल्ले पर एक गेंद सेट हो गयी और सीधे बाउंडरी पार 6 रन के लिए जिसके बाद हरभजन ने अपना उत्साह दिखाया और इसी समय बीच क्रिच पर शोएब और हरभजन आमने सामने आ गए और पंजाबी में एक दुसरे को मां-बहन की गाली देने लगे इस बात जिक्र उस समय कामेन्ट्री बॉक्स में बैठे कामेनटेटर रमीज राजा ने किया था क्योंकि वो भी पंजाबी समझते और जानते थे जब ये चलरहा था तब अंपायर को बीच बचाव में आना पड़ा और दोनो को अलग करना पड़ा

हालंकि मामला शाांत नहीं हुआ क्योंकि जब 2 गेंद पर भारत को 3 रन जीत के लिए चाहिए तो हरभजन ने शानदार 6 मारते हुए भारत को मैच जिताया और फिर से शोएब अख्तर को चिढ़ाया था जिसके बाद शोएब काफी गुस्से में भी आ गए थे और मैच के बाद वो होटल रूम में भी हरभजन को मारने गए थे लेकिन हरभजन उन्हें मिले नहीं हालंकि बाद में हरभजन ने शोएब अख्तर से माफी मांग ली थी फिर दोनो अच्छे दोस्त बन गए थे इस घटना का जिक्र खुद शोएब ने हालंही में एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *