WhatsApp मेसेज अपने आप होगा डिलीट नये फीचर के साथ, जानिए क्या है फीचर

मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप काफी शानदार फीचर्स से लैस है। व्हाट्सएप काफी समय से अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर्स लेकर आ रही है, जिससे यूजर्स के लिए चैटिंग करना और भी ज्यादा आसान होता जा रहा है।पॉप्युलर मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है और आने वाले दिनों में यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी बेहतर होने वाला है। अब खबर ये है कि WhatsApp पर जल्द ही सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग रिपो मेसेजिंग फीचर आने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक़ कंपनी नया फ़ीचर डेवेलप कर रही है. इस फीचर में मेसेज एक टाइम-लिमिट के अंदर ऑटो-डिलीट हो जाएंगे। वॉट्सऐप यूजर्स लेटेस्ट ऐंड्रॉयड बीटा ऐप में आए अपडेट से खुलासा हुआ है कि इस फीचर पर अभी भी काम जारी है लेकिन कंपनी के ऑफिशल लॉन्च से पहले इस फीचर को और बेहतर बनाया जा रहा है।

वॉट्सऐप में होने वाले बदलाव और अपडेट्स पर ट्रैक रखने वाली वेबसाइट, वबीटाइन्फो के मुताबिक वॉट्सऐप में यह फीचर Expiring messages नाम से आएगा, इससे पहले आए ऐंड्रॉयड अपडेट में इस फीचर को डिलीट मेसेज के रूप में देखा जा सकता था वॉट्सऐप यूजर्स Settings में Expiring messages को देख सकते हैं और उसे इनेबल कर सकते हैं. प्लैटफॉर्म WABetaInfo के अनुसार लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड वर्जन 2.20.197.4 नया ऑप्शन देखा जा सकता है. यूजर्स इस फीचर के बाद चैट को सात दिन के बाद इस ऑटो-डिलीट मेसेज फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

वॉट्सऐप का Expiring messages फीचर इंडिविजुअल चैट के साथ-साथ ग्रुप चैट के लिए भी उपलब्ध होगा। अभी इस ऑटो-डिलीट मेसेज फीचर में चैट को डिलीट करने के लिए सात दिन की टाइम लिमिट दिख रहा है. वहीं वॉट्सऐप यूजर्स को ऑटो-डिलीट मेसेज के लिए एक घंटा, एक दिन, एक सप्ताह, एक महीना, एक साल, का अलग-अलग ऑप्शन यूजर्स को दे सकता है।

आप को बता दें कि मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप काफी समय से अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर्स लेकर आ रही है, कंपनी एक कमाल के फीचर पर काम कर रही है, जिससे एक ही नंबर से कई फोन में वॉट्सएप चलाने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ग्रुप चैट्स के नोटिफिकेशन को Mute Always इस फीचर पर भी काम कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *