If you also want to schedule your WhatsApp message then know this easy way.

WhatsApp को NPCI का अप्रूवल, भारत में WhatsApp से होंगे पेमेंट

WhatsApp को भारत में UPI बेस्ड WhatsApp पेमेंट सर्विस लॉन्च
करने की इजाजत मिल गई है। पिछले कुछ सालों से लगातार
Facebook भारत सरकार से यहां WhatsApp Pay लॉन्च करने
को लेकर बातचीत कर रही थी।

WhatsApp Payment की टेस्टिंग
भी भारत में हो चुकी है और कुछ यूजर्स को ये फीचर बतौर टेस्टिंग
मिला भी है। हालांकि NPCI से इजाजत तो मिली है, लेकिन ये
शुरुआत में 20 मिलियन यूजर्स रजिस्टर करने की कैपिंग है।

रिपोर्ट
के मुताबिक नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने
WhatsApp को UPI बेस्ड सिस्टम भारत में लॉन्च करने की इजाज़त
दी है और कहा है कि इसे चरणों में किया जाएINPCI की तरफ
से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है। NPCI ने एक प्रेस रिलीज़
में कहा है कि WhatsApp को पेमेंट सिस्टम के लिए Go Live का
अप्रूवल दे दिया गया है। चूंकि वॉट्सऐप को अप्रूवल का ही इंतजार
था और कंपनी ने पहले ही इसकी टेस्टिंग कर ली है, इसलिए जल्द ही
WhatsApp पर पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगाI NPCI के मुताबिक़
WhatsApp अपने UP| यूज़र बेस को ग्रेडेड मैनर में एक्सपैंड कर
सकता है। इसके लिए मैक्सिमम यूज़र बेस 20 मिलियन का हो
सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *