WhatsApp की फोटो, वीडियो को फोन की गैलरी में छिपाएं, जानें इसका तरीका

आप जो भी फोटो और वीडियो वाट्सऐप (WhatsApp) पर रिसीव करते हैं, वह ऑटोमैटिकली फोन की गैलरी (phone’s gallery) में सेव हो जाता है. कई बार डाउनलोड किए गए मीडिया फाइल्स में संवेदनशील डाटा (sensitive data) भी हो सकते हैं, जिसे आप अपनी गैलरी में नहीं देखना चाहते होंगे.

आप जो भी फोटो और वीडियो वाट्सऐप (WhatsApp) पर रिसीव करते हैं, वह ऑटोमैटिकली फोन की गैलरी (phone’s gallery) में सेव हो जाता है.

कई बार डाउनलोड किए गए मीडिया फाइल्स में संवेदनशील डाटा (sensitive data) भी हो सकते हैं, जिसे आप अपनी गैलरी में नहीं देखना चाहते होंगे. ऐसी स्थिति में एंड्रॉयड (Android) और आईफोन (iPhone) डिवाइस पर आप चाहें, तो फोटोज और वीडियोज (photos and videos) को आसानी से हाइड यानी छिपा सकते हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़े तरीकें…

फोन की गैलरी से ऐसे छिपाएं वाट्सऐप फोटो और वीडियो

Android पर

किसी भी एंड्रॉयड (Android) फोन पर वाट्सऐप मीडिया (WhatsApp media) को छिपाना काफी आसान है. इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ती है. आप वाट्सऐप ऐप की सेटिंग में इन-बिल्ट फीचर मीडिया विजिबिलिटी टूल (Media Visibility tool) की मदद ले सकते हैं.

1.इसके लिए सबसे पहले अपने वाट्सऐप को फोन पर ओपन करें.

  1. ऊपर टॉप कॉर्नर में तीन-डॉट वाले मैन्यू पर क्लिक करें और सेटिंग पर टैप करें.
  2. इसके बाद चैट सेक्शन पर जाएं, यहां पर मीडिया विजिबिलिटी (Media Visibility) टॉगल को ऑफ कर दें.

बस, इतनी-सी सेटिंग्स के बाद अब से सभी डाउनलोड की गई इमेज, वीडियो, gifs, memes आदि आपके Android फोन की गैलरी में नहीं दिखाई देंगे.

IPhone पर

IPhone या iPad पर वाट्सऐप से डाउनलोड की गई इमेज और वीडियो को गैलरी में छिपा सकते हैं.

1.अपने iPhone पर सेटिंग्स में जाएं.

2.नीचे स्क्रॉल करें और प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें.

3.अब फोटो पर टैप कर, WhatsApp के लिए टॉगल को डिसेबल कर दें.

या फिर आप यह तरीका भी आजमा सकते हैं.

  1. वाट्सऐप को ओपन करने के बाद चैट्स में जाएं.

2.यहां पर सेव टू कैमरा रोल (Save to Camera Roll) के टॉगल को ऑफ कर दें.

ऐसा करने से आपके iPhone की गैलरी में वाट्सऐप इमेज और वीडियो नहीं दिखाई देंगे. प्राइवेसी सेटिंग का उपयोग कर अन्य सोशल मीडिया ऐप जैसे कि Instagram, Facebook, Skype आदि के फोटोज को छिपाने के लिए भी यह तरीका आजमाया जा सकता है.

किसी खास कॉन्टैक्ट या ग्रुप के मीडिया फाइल को छिपाएं

यदि आप अपने फोन की गैलरी में किसी खास वाट्सऐप कॉन्टैक्ट से प्राप्त इमेज को नहीं देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप को आजमा सकते हैं.

1.सबसे पहले अपने फोन पर वाट्सऐप को ओपन करें.

2.इसके बाद उस चैट (कॉन्टैक्ट या ग्रुप) पर जाएं, जिसके मीडिया फाइल को छिपाना चाहते हैं.

3.टॉप में कॉन्टैक्ट और ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.

4.Android फोन पर मीडिया विजिबिलिटी पर क्लिक करें और इसे बदलकर नो कर दें.

5.IOS पर सेव मीडियो टू कैमरा रोल पर जाएं और इसे डिसेबल कर दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *