WhatsApp के जरिए जिंदगी बचाने में जुटे नौजवान

कोरोना की दूसरी लहर बहुत भयवाह है, इसमें बेड, ऑक्सीजन और दवाओं का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में यूपी की राजधानी के कुछ नौजवानों ने कोरोना की पहली लहर में लखनऊ कोरोना वारियर्स 2019 वाट्सएप ग्रुप बनाया था। जो कि लोगों के लिए उम्मींद की किरण बनकर उभरा है।

राजधानी लखनऊ के राकेश को आक्सीजन की अवश्यकता पड़ी। इन्होंने सोशल मीडिया में जानकारी दी। इसके बाद कहीं से इस ग्रुप को यह बात पता चली इस ग्रुप के वारियर्स मदद के लिए आगे आए। इन्हें ना सिर्फ बेड दिलवाया बल्कि अस्पताल में बेड भी मुहैया करवाया है।

ऐसे ही लखनऊ विकास उन्हें रात में एंबुलेस की अवश्यकता पड़ी। उन्हें मिलने में बहुत कठिनाई हो रही थी। ऐसी मुश्किल घड़ी में इस ग्रुप के सदस्यों ने रात में एम्बुलेंस से मदद दिलवाकर उनकी जान बचाई।

लखनऊ के अम्बरीश को भी आक्सीजन की जरूरत थी। उन्होंने अपने संदेश बनाकर सोशल मीडिया में डाले थे। इस ग्रुप को पता चला वह मदद के लिए आगे आए।

लखनऊ कोरोना वारियर्स के नाम से बने ग्रुप में शामिल लोग हैं जो ऑक्सीजन, प्लाज्मा, एंबुलेंस व अन्य जरूरी सामन जरूरतमंद लोगों तक मुहैया करा रहे हैं।

इन कोरोना योद्धाओं की परोपकार की सफल कहानी काफी प्रेरणादायक है। इस ग्रुप में 13 लोग एडमिन है। जो कि सूचनाक्रंति को तकनीक का बेहतर उपयोग करके यह वैष्विक महामारी में लोगों टूटती सांसों जोड़ने के लिए आक्सीजन, जान बचाने वाले इंजेक्शन, दवाएं और अस्पतालों में बेड मुहैया कराने के प्रयास में लगे हैं।

वाट्सएप पर लखनऊ कोरोना वारियर्स 2019 संचालित एक ग्रुप पर राजधानी लखनऊ समेत अनेक शहरों से 109 लोग जुड़े हैं। जो कि इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर जरूरतमंदों की गुहार को इस ग्रुप पर साझा करते हैं। इसमें जुड़े सदस्य तुरंत मदद के लिए जुट जाते हैं। संबधित अधिकारी से संपर्क करके मदद करते हैं। कई बार इन्हें सफलता नहीं मिलती पर यह निराष नहीं होते हैं और अपने काफ पर लगे रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *