दक्षिण अफ्रीका द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 434 रन चेज के बारे में आपको क्या खास लगा? जानिए

आपको पता जो 434 रनो का टारगेट दक्षिण अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध हासिल किया था वही टारगेट क्रिकेट इतिहास में पहली बार 400+ रनो का टारगेट था | पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार 400 रन बनाए थे जो कि एक नया रिकॉर्ड था |लेकिन यह रिकॉर्ड ज्यादा समय तक टिका नही और दक्षिण अफ़्रीका ने महज 3-4 घंटे बाद ही यह लक्ष्य हासिल करके सर्वाधिक रनो का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था |जो आगे लगभग काफी साल तक उनके नाम रहा |

उस जीत में सबसे बड़ा योगदान था हर्शल गिब्स का |

उस पारी को लेकर 2 साल पहले ही गिब्स ने यह खुलासा किया कि उनकी वो पारी शराब के नशे में खेली गई थी |गिब्स ने कहा कि उस मैच की पहली रात को उन्होने काफी शराब पी ली थी जिसका नशा उन्हें उस मैच में भी था | उस नशे में खेली गई पारी ने तो इतिहास बना दिया था

उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए गिलक्रिस्ट के 55 रन (44बॉल), सिमॉन कैटिच के 79 रन (90बॉल) ,रिकी पॉंटिंग के धुआँधार 164 रन(105 बॉल) हसी के 81 रन(51 बॉल) और आखिर में साइमंड्स की छोटी मगर बेहतरीन पारी के दम पर 434 रनो का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था

यह स्कोर बड़े से बड़े क्रिकेटर की उम्मीद खत्म करने के लिए काफी था |एक तो पहली बार 400 रन बने थे और उपर से 34 रन अधिक थे अब उसको हासिल करना था |मुझे नहीं लगता कि दक्षिण अफ़्रीका के किसी भी क्रिकेटर ने सोचा होगा कि वो यह मैच जीतेंगे | लेकिन दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरने तक मैच में काफी ज्यादा रोमांच आ चुका था |पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद ग्रीम स्मिथ ने 90 रन(55 बॉल) और हर्शल गिब्स ने 175रन(111 बॉल) की परियां खेली थी |

बाकी बचा काम मार्क बाउचर ने नाबाद 50 रन बनाकर पूरा कर दिया |

और दक्षिण अफ्रीका उस मैच में 1 विकेट से विजय हुआ था |

मेरे अनुसार वनडे क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे रोमांचक मैच यही था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *