जानिए बीमा करते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए

मानव जीवन में प्राकृतिक और दुर्घटनावश कारणों से मृत्यु होने का खतरा सामने रहता है। जब किसी व्यक्ति की मौत होती है या वो विकलांग हो जाता है तो परिवार के लिए आय खत्म हो जाती है। परिवार के लिए जीवन बिताना कठिन हो जाता है। अपने परिवार को इस तरह की परिस्थितियों से बचाने के लिए आप सीधे एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं।

बीमा कवर और बजट तय करें

आपको कितने जीवन बीमा कवर की जरूरत है? सबसे पहले इस सवाल का जवाब तलाशें. आप इसके लिए पर्सनल फाइनेंस वेबसाइट पर मौजूद फ्री कैलकुलेटर की मदद ले सकते हैं. बीमा पॉलिसी वास्तव में क्षतिपूर्ति के सिद्धांत पर काम करती है.

आपको इसे जोखिम की क्षतिपूर्ति के नजरिये से ही देखना चाहिए, निवेश या लाभ के नजरिये से नहीं. आम समझ यह है कि आपको सालाना आमदनी का कम से कम 10 गुना जीवन बीमा कवर के रूप में लेना चाहिए।

बीमा लेते समय इस बात का जरुर ध्यान रखे कि – आपको प्रीमियम रेगुलर चुकाना पड़ता है, और ऐसे में क्या आप निश्चितं है कि – आप रेगुलर बीमा चूका पाएंगे या नहीं,

क्योकि अगर आप बीमा प्रीमियम के किस्तों को समय से नहीं चुकाते है, तो आपको बीमा से मिलने वाले लाभ की सम्भावना कम हो जाती हैं।

पॉलिसी लेते वक्त सभी टर्म्स और कंडीशन अच्छे से पढ़ें. एक्सक्लुशन सेक्शन में वो सभी बातें लिखी होती है जो पॉलिसी में कवर नहीं होती. साथ ही अपनी पॉलिसी के कागजात किसी सुरक्षित स्थान पर रखें जहां आपको ढूंढने में आसानी हो.

वेटिंग पीरियड।

एजेंट को तो पॉलिसी बेचना है

कई बार एजेंट टारगेट पूरा करने के चक्कर में कुछ चीजें छिपा लेता है। बेहतर हो कि आप फॉर्म भरते वक्त सारी चीजें पढ़ लें। अगर कोई बीमारी हो तो उसे छिपाएं नहीं। अक्सर क्लेम के वक्त यही चीज दिक्कत पैदा करती है। उदाहरण के लिए मानलो आपको शुगर है। 20 हजार की पॉलिसी में कंपनी 2 हजार जोड़कर यह बोले कि डायबिटीज की वजह से ले रहे हैं तो आपको 22 हजार देने होंगे। इसमें बातें अंडरस्टूड हैं लेकिन वही चीज छिपा दी तो क्लेम के वक्त के कंपनी कह देती है कि कस्टमर ने बीमारी छिपाई थी।

एजेंट के बहकावे में न आएं

ग्राहकों के लिए उपयोगी न होने पर भी उन्हें प्रोडक्ट बेचा जाता है। इतना ही नहीं, किसी प्रोडक्ट से जुड़े जोखिमों को छुपाकर, ग्राहक को उसके लिए जरूरी जानकारियां न देकर या गलत सलाह देकर प्रोडक्ट बेचने की प्रवृत्ति भी अकसर देखने को मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *