What kind of animal is it that drinks its own urine when it doesn't get water?

यह कैसा जानवर है जो पानी नहीं मिलने पर खुद का पेशाब भी पी लेता है

दोस्त दुनिया में बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के जीव जंतु पाए जाते हैं। इनमें से हर एक जीव जंतु की एक खासियत होती है। आज भी हम एक ऐसे जीव के बारे में बात करने जा रहे हैं जो बहुत ही खास तरह का जीव है। यह जीव दो तरह के जीवो से मिलकर बना हुआ है।

इस जीव का नाम कंगारू रेट है। यह ज्यादातर रेगिस्तानी प्रदेशों में ही पाया जाता है। यही कारण है कि वहां पर इससे पूरी तरह से पानी नहीं मिल पाता है लेकिन फिर भी इसको पानी की कभी कमी नहीं होती क्योंकि इसका शरीर है इस तरह से बना होता है।

वैसे तो यह कई सालों तक बिना पानी के जीवित रह सकता है लेकिन जब से प्यास लगती है और इसके पास पानी उपलब्ध नहीं होता है तो यह अपने पेशाब में से यूरिन अलग कर पानी पी सकता है। यह आश्चर्य की बात है लेकिन सच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *