स्किन पॉलिशिंग के बारे में क्या नहीं जानते आप?
स्ट्रेस, पॉल्युशन और काम के टेंशन का असर शरीर में दिखने के साथ ही हमारी त्वचा में भी दिखाई देता है। स्किन को गंदगी से दूर रखने के लिए हम सभी बहुत से उपाय करते हैं। स्किन में जमा होने वाली गंदगी से निजात पाने के लिए स्किन पॉलिशिंग का तरीका अपनाया जा सकता है।
बॉडी पॉलिशिंग या स्किन पॉलिशिंग के लिए स्किन टाइप की जानकारी होना बहुत जरूरी है। ऑयली स्किन, ड्राय स्किन, सेंसिटिव स्किन के लिए बॉडी पॉलिशिंग करते समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। वहीं जिन लोगों की स्किन नॉर्मल होती है, उन्हें बॉडी पॉलिशिंग के समय ज्यादा प्रॉब्लम नहीं होती है।
ड्राय स्किन के लिए
ब्राउन शुगर का इस्तेमाल ड्राय स्किन के लिए किया जा सकता है। ये बॉडी के लिए जेंटल मॉस्चराइजिंग स्क्रब ट्रीटमेंट माना जाता है। ब्राउन शुगर में मॉस्चराइजिंग के साथ ही हाइड्रेटिंग प्रॉपरटी होती है। इसकी एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी के कारण त्वचा के लिए लाभकारी होती है.
नॉर्मल स्किन के लिए
नॉर्मल स्किन के लिए कॉफी स्क्रब, राइस ब्राउन और चीनी स्क्रब के लिए बेहतर रहते हैं। साथ ही इन मसाज ऑयल जैसे एवोकाडो, अंगूर के बीज, तिल और एरोमेटिक असेंशियल ऑयल का यूज किया जा सकता है।
ऑयली स्किन के लिए
ऑयली स्किन के लिए सी सॉल्ट चुनना बेहतर रहेगा। सी सॉल्ट स्किन को एक्फोलिएट करने के बाद बैक्टीरिया को खत्म कर देगा। ऑयली स्किन में बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं, जिसके कारण एक्ने भी जल्दी होते हैं। सी सॉल्ट में वाइटल मिनिरल्स भी होता है जैसे पोटेशियम, सोडियम, कैल्शियम और क्लोराइड।