वैलेंटाइन डे के लिए भारत में घूमने के लिए कौन-कौन सी अच्छी जगहें हैं? जानिए

वैलेंटाइन डे हर साल 14 फ़रवरी को मनाया जाता है .वेलेन्टाइन डे के मौके पर बुके, चॉकलेट और दूसरी कोई चीज गिफ्ट देने से अलग कुछ करना चाहते हैं तो ट्रिप की प्लानिंग करें, जहां पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताया जा सकता है साथ ही, शादी के साथ खत्म होते रोमांस को एक बार फिर से जगाया जा सकता है। इस मौके पर यहां चल रहे ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं।

ताजमहल

ताजमहल को पूरी दुनिया में सातवें अजूबे के नाम से जाना जाता है। प्यार की दास्तां को बयां करने वाली इस जगह पर वेलेन्टाइन डे सेलिब्रेट करने का आइडिया बेस्ट रहेगा। पार्टनर के साथ ताजमहल के चारों ओर घूमा जा सकता है। रात के वक्त चांदनी रात में ताजमहल की खूबसूरती को नजारा ही अलग होता है। ताजमहल को रोमांटिक जगह के अलावा बजट फ्रेंडली जगह भी कहा जा सकता है।

नैनीताल

समुद्र से 6,358 फीट ऊंची इस जगह पर आने वालों में सबसे ज्यादा कपल्स होते हैं। नैनीताल की हरी-भरी वादियों में कैंडल लाइट डिनर करने का भी अपना ही अलग मजा है। शहर की भीड़-भाड़ और शोर-शराबे से दूर यहां शांति और सुकून के साथ अपना वेलेन्टाइन डे एन्जॉय किया जा सकता है। इसके साथ ही यहां घूमने के लिए भी कई सारी रोमांटिक जगहें हैं।

और बहुत साडी जगहों पर जाकर आप ज़बरदस्त मज़ा ले सकते है

मिनिक्वॉय/Minicoy

शिमला Shimla

ऊटी/Ooty

मसूरी/Masoori

अलेप्पे/Alleppey

बीकानेर/Bikaner

पोर्ट ब्लेयर/Port Blair

मुन्नार/Munnar

कश्मीर/Kashmir

हैवलॉक आईलैंड/Havelock Island

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *