विराट कोहली के पास हैमिल्‍टन में इतिहास बदलने का मौका, जानिए कैसे

आकलैंड के खिलाफ लगातार दो मैच जीतकर विराट सेना की नजर तीसरे मुकाबले पर होगी। बुधवार को हैमिल्टन के सीडेन पार्क में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 खेला जाएगा।

Image result for kohli

2019 में खेले गए मुकाबले में कीवियों ने यहां पहले खेलते हुए चार विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। तब काॅलिन मनरो ने 72 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटका शिखर धवन के रूप में लगा था।

Image result for kohli

काफी छोटा है मैदान
हैमिल्टन का सीडेन पार्क भी आकलैंड की तरह काफी छोटा है। जिसके चलते दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर छक्के लगाए थे। पिछली बार जब भारत बनाम न्यूजीलैंड भिड़ंत हुर्इ थी तब मैच में कुल 23 छक्के लगे थे। जिसमें 13 छक्के भारतीय बल्लेबाजों ने मारे वहीं 10 सिक्स कीवी बल्लेबाजों के खाते में आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *