Uttar Pradesh became the first state in the country to produce one lakh kovid beds

एक लाख कोविड बेड बनाने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश कोविडि अस्पतालों में एक लाख कोविड बेड बनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के नियंत्रण के लिए एल-1, एल-2 और एल-3 अस्पतालों मई माह के अंत तक बेड की कुल संख्या एक लाख तक किए जाने का निर्देश दिया था। प्रदेश के हर 75 जिले में लेवल-1 और लेवल-2 के अस्पताल पूरी तरह तैयार हैं।
जबकि प्रदेश में लेवल-3 के भी 25 अस्पताल बन गए हैं। कोरोना के सामान्य मरीजों को लेवल-1 और लेवल-2 के अस्पताल में रखा जाएगा, जबकि कोरोना के अतिगंभीर मरीजों को लेवल-3 के अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।

लेवल-1 व 2 के अस्पतालों में सामान्य बेड के अलावा ऑक्सीजन और कुछ में वेंटिलेटर की व्यवस्था रहेगी। वहीं लेवल-3 के अस्पतालों में वेंटिलेटर, आईसीयू और डायलसिस की व्यवस्थाओं समेत गंभीर मरीजों के लिए हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

आपको बता दे कि कोरोना के पहले केस के वक्त यूपी के 36 जनपदों में वेंटिलेटर नहीं थे, जिसके बाद सीएम के निर्देश पर हर जनपद में पर्याप्त वेंटिलेटर के आदेश बने। लॉकडाउन के दौरान नोएडा में वेंटिलेटर निर्माण की यूनिट भी शुरू की गई। महंगे वेंटिलेटर खरीदने के बजाय योगी सरकार ने बेहद सस्ते और पोर्टेबल वेंटिलेटर खुद ही बनवाए। इनकी डेढ़ से 2 लाख रुपए थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *