ये होम मेड फेस पैक अपनाएं और अपनी त्वचा को बनाएं मुलायम

ऑयली स्किन के लिए 1 बड़ी चम्मच मूंग दाल को पानी में कुछ देर भिगोकर रखें और पेस्ट बनाएं। इसमें मैश किया टमाटर मिलाएं। चेहरे पर लगा कर इसे हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करें। 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें। इसके अलावा ऑयली स्किन के लिए मुल्‍तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिक्स करें। चेहरे पर लगाएं और सूखने पर चेहरा धो लें।

खीरे और पपीते का मेल

खीरा और पका हुआ पपीता मैश करें। इसे दही में मिलाएं। नींबू का रस डालें। चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरा धो लें। इससे टैनिंग दूर होती है।

चोकर और बादाम का फेस पैक

2 चम्मच चोकर, 1 छोटा चम्मच बादाम का पाउडर, शहद, दही, अंडे का सफेद हिस्सा और गुलाब जल मिलाएं। आंखों और होंठों के आसपास का हिस्सा छोड़ कर चेहरे पर लगाएं।

रूखी त्‍वचा के लिए

ड्राई स्किन के लिए रेड वाइन, एलोवेरा जैल और मिल्क पाउडर मिक्स करें। 20 मिनट चेहरे पर लगा कर रखें। नॉर्मल स्किन के लिए फ्रूट फेस पैक लगाएं।

फलों से बनाएं फेस पैक

तरबूज, पपीता या अनार में से किसी भी एक फल को लेकर उसका रस या पल्प निकालें और उसमें स्किन टाइप के मुताबिक शहद या नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं। इस पैक का रोज इस्तेमाल करें।

मुहांसों के लिए

एक्ने प्रोन स्किन के लिए मुल्‍तानी मिट्टी में चंदन का पेस्ट, गुलाब जल व नीम की सूखी पत्तियों का पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें। इकसे अलावा मुहांसो वाली त्‍वचा पर मुल्‍तानी मिट्टी में नींबू का रस, गुलाब जल मिला कर पेस्ट बनाएं और चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *