Use these household items to drive away mosquitoes

मच्छरों को भगाने के लिए करें इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल

मच्छरों से बचने के लिए लोग बाजारों में मिलने वाले तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यह केमिकल से बने होते हैं और सेहत पर बुरा असर डालते हैं. लेकिन आप घरेलू चीजों के इस्तेमाल से मच्छरों को भगा सकते हैं.

अजवाइन और सरसों से 

आप सरसों के तेल में अजवाइन पाउडर मिलाएं और 1 गत्ते को इस तेल में भिगो लें. इसके बाद इस गत्ते को कमरे में ऊंचाई पर रख दे तो मच्छर पास नहीं आएंगे.

कपूर का करें इस्तेमाल 

आप कमरे में कपूर जला दे और 10 मिनट के लिए खिड़की0दरवाजे बंद कर दें. ऐसा करने से सारे मच्छर भाग जाएंगे. इसके अलावा आप कपूर और लौंग को एक साथ बांधकर कहीं टांग दें जिससे मच्छर दूर भाग जाते हैं.

लहसुन की गंध 

मच्छरों को लहसुन की गंध बहुत ही बेकार लगती है जिससे वह दूर हो जाते हैं. आप लहसुन का रस शरीर पर लगाएं और कमरे में छिड़काव करें.

लैवेंडर का तेल 

लैवेंडर के तेल की खुशबू से ही मच्छर भाग जाते हैं. आप इसका इस्तेमाल कमरे की सौगंध को बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं.

लेमन बाम 

यह एक पौधा होता है जो पुदीने की प्रजाति से संबंधित होता है. लेकिन इसकी गंध बहुत तेज होती है. आप इस पौधे को अपने घर के किसी कोने में उगा सकते हैं. इस पौधे के आसपास मच्छर नहीं आते हैं. आप चाहे तो इसके पत्तों को अपने स्किन के ऊपर लगा सकते हैं, जिससे मच्छर दूर रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *