Use of more sanitizers is also harmful. Know why

ज्यादा सेनिटाइजर का प्रयोग भी हानिकरक है जानिए क्यों

डॉक्टरस के अनुसार ज्यादा सेनिटाइज़र इस्तेमाल करना हानिकारक हो सकता है इसका कारण बाजार में बिकने वाले ज्यादातर सैनिटाइज़र ख़राब गुणवत्ता वाले है।

सेनिटाइज़र में एलकोहल और अन्य चीजे त्वचा की एलर्जी का कारण बन सकती है।ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा पर छोटे छोटे दाने हो सकते है।

इसमें एथनॉल एन प्रोपेनाल ,आइसोप्रोफोफाईनल नामक ड्राई अलकोहल होता है जो त्वचा की प्राकृतिक नमी को ख़तम कर देता है जिसके कारण हाथो में रूखापन और त्वचा में रूखापन हो सकता है। जिसके कारण खुजली हो सकती है।

इसमें खुशबु के लिए फैथलेट्स नाम का केमिकल होता है यदि इसकी मात्रा ज्यादा हो तो शरीर में प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है।

इसमें ज्यादा मात्रा में एलकोहल होने के कारण छोटे बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

कैसे इसका इस्तेमाल करे — सेनिटाइज़र का इस्तेमाल आप वहाँ करे जहाँ इसका इस्तेमाल जरुरी हो जैसे यदि आप जहाँ है वहाँ अपने हाथ पानी और साबुन से धो सकते है तो आप अपने हाथ पानी के साथ धोयें।

सेनिटाइज़र का इस्तेमाल आप वहाँ करे जहाँ पर हाथ पानी और साबुन से नहीं धो सकते हैआप यदि घर से बाहर जा रहे है तो रास्ते में आप सेनिटाइज़र का इस्तेमाल कर सकते है पर घर वापिस आने पर हाथ साबुन से जरूर धोयें और अच्छी किस्म का आयल या मॉश्चराइज़र लगाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *