UP: The villagers arrived hearing the cry of the newborn buried in the ground, the soil was removed and the newborn found alive

यूपी: जमीन में दफन नवजात की रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण, मिट्टी हटाई तो जिंदा मिला नवजात

‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’… इसी कहावत को साकार करती है जमीन में दफन नवजात की कहानी। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया क्षेत्र के निपनिया गांव से दर्दनाक घटना सामने आई हैं। जहां ग्रामीण इलाके में जमीन में दफन थी।

उस दौरान वहां काम कर रहें ग्रामीणों को जैसे ही बच्चे की रोने की आवाज आई, तो उन्होंने आस-पास खगालना शुरू किया। उन्होंने देखा कि एक नवजात बच्चा मिट्टी में दबा मिला जिसका एक पैर बाहर था। उन्होंने जैसे ही मिट्टी हटाई तो जीवित नवजात मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया पहुंचाया। इस खबर को सुन गांव का एक परिवार बच्चे को गोद लेने को तैयार हैं।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *