UP fake teacher case: Real Anamika Shukla gets job after 1 crore scam

UP फर्जी टीचर मामला: 1 करोड़ के घोटाले के बाद मिली असली अनामिका शुक्ला को नौकरी

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में अनामिका शुक्ला का नाम काफी चर्चा में रहा। प्रदेश में जिस अनामिका शुक्ला के नाम पर कई लोगों ने फर्जी तरीके से टीचर की नौकरी हासिल कर ली, वहीं अब असली अनामिका शुक्ला को गोंडा में नौकरी का ऑफर दिया गया है।

जिले के एक स्कूल के प्रबंधक ने शुक्रवार को अनामिका शुक्ला को नौकरी का लेटर दिया और कहा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है और इसलिए उन्हें नौकरी दी जा रही है। बता दें कि अनामिका शुक्ला का नाम एक ही पद पर 25 स्कूलों में था और 13 महीने में उनके नाम पर शिक्षा माफ़िया एक करोड़ रुपये सैलरी ले चुके थे।

बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का डेटाबेस बनाना शुरू किया था और इसके बाद विभाग को अनामिका शुक्ला का नाम 25 स्कूलों की लिस्ट में मिला था। विभाग ने तुरंत इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *