Unmanned helicopter brought to China under tension from India

भारत से तनाव के दौरान चीन लाया मानवरहित हेलिकॉप्टर

भारत-चीन विवाद के बीच चीन ने अपना पहला मानवरहित हेलिकॉप्टर बनाया है। यह खासतौर पर पठारी इलाकों में जासूसी करेगा। चीन का दावा है कि इस अत्याधुनिक मानवरहित हेलिकॉप्टर
की तैनाती भारत से लगी सीमाओं पर हो सकती है।

इस मानवरहित हेलिकॉप्टर का नाम है AR500C। इसमें अगर हथियार लगा दिए जाएं तो यह हेलिकॉप्टर हमला करने के साथ कार्गो डिलीवरी, परमाणु और रासायनिक लीकेज की जानकारी भी देने में भी सक्षम है। लद्दाख सीमा पर जारी तनाव के बीच चीन ने मानव रहित हेलिकॉप्टर का पहली बार सफल परीक्षण किया है।

चीनी मीडिया के अनुसार, इस हेलिकॉप्टर को भारत से सटी सीमा पर तैनात किया जाएगा। बता दें कि लद्दाख में पहले से ही दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियां आमने-सामने है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *