मध्यप्रदेश में घोड़ी पर सवार होकर अपने दुल्हे से शादी करने चली दो लड़कियां

दोस्तों आपने बहुत ही शादियां देखी होगी परंतु ऐसी शादी आपने पहले कभी नहीं देखी होगी अक्सर देखा जाता है घोड़ी पर सवार होकर दूल्हा दुल्हन के घर बरात लेकर जाता है परंतु मध्य प्रदेश में इसके विपरीत हुआ मध्य प्रदेश के खंडवा में एक अनोखी शादी देखने को मिली है जहां बरात में बैंड बाजा तो नहीं था परंतु इस बरात में दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर और अपने हाथ में तलवार लेकर दूल्हे के पास जा रही है

यह दो दुल्हने हैं जो अलग-अलग घोड़ी पर सवार है इन दो बहनों की धूमधाम से बरात निकाली गई लोग देखकर इन्हें हैरान हो गए यह खूबसूरत दुल्हन बरात लेकर दूल्हे के घर गई और शादी का पूरा आयोजन रीति-रिवाजों के साथ किया गया वही दूल्हे ने आधार कार्ड की तरह आमंत्रण पत्र छपवा कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नया संदेश दिया इन दोनों दुल्हनों ने झांसी की रानी की तरह हाथ में तलवार लेकर बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंची

Image result for दुल्हे को ब्याहने चलीं दो लड़कियां

इस शादी की खास बात यह भी रही कि शादी में जो निमंत्रण पत्र बांटा गया था उसमे पेपर का इस्तेमाल नही किया गया. पेपर बचाने के लिए निमंत्रण पत्र रुमाल पर प्रिंट कराया गया. पर्यावरण का संदेश देने के उद्देश्य से बांटे गए इस निमंत्रण पत्र को लेकर भी यह शादी काफी चर्चाओं में है. परिजन बताते हैं कि उन्होंने अपने मेहमानों को बुलाने के लिए जो निमंत्रण पत्र बांटे उससे पेपर भी बचेगा और कचरा भी नहीं फैलेगा. इतना ही नहीं रुमाल धुलाई के बाद इतेमाल में भी लिया जा सकता हैं.

Related image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *