केरल में तीन साल के बच्चे को हुवा कोरोना वायरस, माँ की हुई ऐसी हालत

चीन से उपजा यह वायरस अब ब्रिटेन, अमरीका, जापान, दक्षिण कोरिया, फ़िलीपींस, थाईलैंड, ईरान, नेपाल और पाकिस्तान जैसे कई देशों तक पहुंच चुका है.

ऐसे में भारत भी इसके ख़तरे से अछूता नहीं है. मगर दूसरे कई देशों में जहां कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता का माहौल देखा जा रहा है, वहीं भारत अब भी बेपरवाह नज़र आता है.

भारत सरकार की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति के अनुसार अभी तक भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी बड़ा मामला सामने नहीं आया है. लेकिन सवाल यह है कि भारत बड़े मामले का इंतज़ार क्यों कर रहा है?

माना जा रहा है कि ये बच्चा भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित सबसे कम उम्र का मरीज है. ये बच्चा इटली से दुबई के रास्ते सात मार्च को भारत पहुंचा है. कोच्चि एयरपोर्ट पर निगरानी टीम ने पाया कि बच्चे को हल्का बुखार था.

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बीबीसी को बताया, “मरीज और उसके परिवार को फौरन अस्पताल ले जाया गया है. बच्चे का सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ वीरोलॉजी भेजा गया है जहां कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. केरल में कोरोना से संक्रमित होने वाला ये सबसे कम उम्र का मरीज है.”

बच्चे की मां जो इटली में नर्स हैं और उसके पिता को अस्पताल में अलग से निगरानी में रखा गया है और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ वीरोलॉजी से उनकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. परेशान होने जैसी कोई बात नहीं है. उनमें सुधार हो रहा है. हम सब को उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *