This type of people does not stop with money, there is always a shortage

इस प्रकार के लोगों के पास नहीं रुकता धन, हमेशा रहती है कमी

आज के युग में धन की इतनी अहमियत है की जीवन को व्यतीति करने के लिए बहुत ही जरुरी हो गया है इसके बिना जीवन बहुत ही फीका सा और जीना मुहाल हो जाता है। आज के युग में अगर पैसा है तो सब रिश्ते नाते है वरना कुछ नहीं है

पैसे को ही सब कुछ मान लिया गया है लेकिन आपको हम बताना चाहते है की पैसे के आने जाने का भी एक नियम होता है यह सबके पास नहीं ठहरता और खाशकर पैसा उन लोगो के पास तो बिलकुल भी नहीं ठहरता जिनके बारे में तुलसीदास ने रामचरितमानस में बताया है।

रामचरितमानस में भगवान् राम जी के बारे में वर्णन है और साथ में ही इनमे ऐसी बहुत सी बातें बताई गयी है जो आज के योग के लोगो पर लागू होता है इस हिन्दू ग्रन्थ के अनुसार बताया गया है की कड़ी मेहनत करने के बाद भी इन चार तरह के लोगो के पास कभी पैसा नहीं ठहरता है। इन चीज़ो को जानने के बाद आप भी अपने जीवन की आदतों में सुधार कर सकते है और इन रहस्यों को जान कर अपने जीवन में धन की बरसात कर सकते है।

आओ जानते है कौन कौन है वो चार तरह के लोग :-

पहला
पहले में वो लोग आते है जो धन के बहुत हे लालची होते है और हमेश बस धन हे कमाने की चाह रखते है और थोड़े समय बाद ही ये लोग धन कमाने से वंचित रह जाते है। रामचरितमानस के अनुसार धन के पीछे भागने वाले लोगो को कभी भी धन की प्राप्ति नहीं हो सकती है और एक बहुत हे मशहूर कहावत है ” लालच बुरी बाला है ”

दूसरा
दूसरे प्रकार में वो लोग आते है जिनकी नियत काम करने में काम और पैसे में जयदा होती है और अपने सपनो को चाहते हुए भी किसी कारणवश पूरा करने में असमर्थ रहते है। नौकरी पेशे में आलसी और बेईमान लोग कभी तरक्की नहीं कर पाते।

तीसरा
तीसरे में उन लोगो की गिनती होती है जो दुसरो की इज़्ज़त नहीं करते है और खुद को ही सबसे श्रेष्ट मानते है इनके ऐसे अनुचित व्यवहार के कारण ही ये लोग धन को अर्जित करने से वंचित रह जाते है साथ ही साथ अपने घमंड में रहने की वजह से दुसरो के साथ मेल जोल नहीं बना पाते है।

चौथा
चौथे लोग वो है जो नशा करते है चोरी करते है और लड़कियों की बुरी आदत रखते है और इन्ही चीज़ो की गिरफ्त में रहते है कभी बहार नहीं निकल पाते पूरी ज़िंदगी इनकी इन्ही चीज़ो को पाने में निकल जाती है और कभी धन नहीं बचा पाते और धन की कमी रहती है।

रामचरितमानस केवल राम जी के जीवन के बारे में नहीं बताता बल्कि आज के सांसारिक युग के बारे में भी बताता है ये एक बहुत ही सुलझा हुआ ग्रन्थ है जिसको समझने के बाद लोग अपने जीवन को उच्च बना सकते है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *