This thing of only 1 rupee gives 6 amazing benefits, know about it

सिर्फ 1 रूपये की ये चीज़ देती है 6 कमाल के फायदे,जानिए इसके बारे में

आज हम आपकी सेहत से जुडी चीज़ों के बारे में बात करने जा रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी चीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके किचन की जान है और जिसका उपयोग हर घर मे होता है सिर्फ १ रूपये की इस चीज़ का नाम है लौंग जो न केवल आपके खाने को टेस्टी बनती है बल्कि इसके कई स्वास्थय लाभ भी हैं. तो चलिए जान लेते हैं।

1- टांसिल 

टांसिल होने पर एक पान, 2 लौंग, आधा चम्मच मुलेठी और 4 दाने पिपरमेंट मिलाकर उसका काढा बनाकर पीने से लाभ होता है।

2- माइग्रेन का दर्द 

माइग्रेन का दर्द होने पर 5 ग्राम लौंग को पानी में पीसकर उसे गुनगुना करके कनपटी में लगाने से राहत मिलती हैं।

3- पौरुष कमजोरी करे दूर 

पौरुष कमजोरी : लौंग 8 ग्राम , जायफल 12 ग्राम , अफीम शुद्ध 16 ग्राम , कस्तूरी 240 मिलीग्राम इनको कूट – पीस लें , फिर इसमें शहद मिलाकर 240 मिलीग्राम की गोलियां बनाकर रख लें । इसकी 1 गोली पान में रखकर खाने से पौरुष ताकत बढ़ती है ।

अगर यौरुष ताकत ज्यादा बढ़ जाये तो खटाई खाने से सामान्य हो जाती है ।ऊपर दिए चित्र में लिखी विधि के अनुसार सेवन करने से शरीर में शक्ति आती है और शरीर बलवान होता है।

4- दांतों में कीड़े 

अगर आपके दांतों में कीड़े होने पर लौंग के तेल को रुई में दांत पर रखने से कीड़े नष्ट हो जाते हैं और दर्द दूर होता है।

5- खांसी में राहत 

खांसी होने पर लौंग को मुंह में रखकर चूसने से खांसी दूर होती है और जब तक मुंह में लौंग रहती है खांसी नही आती है।

6- पायरिया 

पायरिया होने पर लौंग के तेल में खस और इलायची मिलाकर रोजाना दांतों पर मलने से पायरिया रोग ठीक हो जाता है।

7- दमा 

दमा होने पर 2 लौंग को 150 मिली पानी में उबालकर इस पानी का सेवन करने से अस्थमा और दमा ठीक होता है।

8- कब्ज 

कब्ज : लौंग 10 ग्राम , कालीमिर्च 10 ग्राम , अजवायन 10 ग्राम , लाहौरी नमक 50 ग्राम और मिश्री 50 ग्राम को पीसकर छानकर नींबू के रस में डाल दें । सूखने पर 5 – 5 ग्राम गर्म पानी से खाना खाने के बाद खुराक के रूप में लाभ होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *