पंजाब में रहने वाले इस गरीब परिवार को मिला 4 लाख 37 हजार रुपए का बिल, जानिए क्यों

दोस्तों आपको बता दे की यह मामला पंजाब का है बिजली विभाग ने निवासी मकबूलपुरा भूपिन्दर सिंह के घर इतना जयादा बिजली गए बिल बेज दिया है महंगी बिजली को लेकर पंजाब में जहां विपक्ष ने कैप्टन सरकार को बुरी तरह घेरा लिया है. वहीं दूसरी ओर पावरकाम विभाग ने मकबूलपुरा के रहने वाले एक गरीब परिवार को 4 लाख 37 हजार 453 रुपए का बिल भेज दिया है. बिल पाकर परिवार के होश उड़े हुए है.

Image result for 4 लाख 37 हजार रुपए का बिल,

आपको बता दे पंजाब के माझा जोन के चेयरमैन मनजीत सिंह सैनी ने बताया कि रजवंत कौर पत्नी भूपिन्दर सिंह निवासी मकबूलपुरा को पावरकाम विभाग ने 4 लाख 37 हजार 453 रुपए का बिल भेज दिया है, जिससे परिवार बेहद परेशान है. की ये आये हुवे इस बिल को कैसे भर पाएगे।

आपको बता दे उन्होंने कहा कि इस परिवार का 2 वक्त का गुजारा बहुत मुश्किल से चल रहा है और दूसरी ओर पावरकाम इन्हें बिल चुकाने के लिए मजबूर कर रहा है, जो कि बिल भेजने की लापरवाही से भी ज्यादा हैरानी वाली बात है.उन्होंने कहा कि पावरकाम विभाग अपनी गलती सुधार कर इस गरीब परिवार को दिया गया नाजायज बिल तुरंत कम करे नहीं तो वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा पंजाब द्वारा पावरकाम विभाग के खिलाफ कड़ा संघर्ष शुरु किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *