This is the world's smallest country, where only 33 people live, know about it

ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, जहां रहते है सिर्फ 33 लोग जानिए इस बारे में

दोस्तो आपने दुनिया के बहुत बड़े बड़े देशो के बारे में तो सुना होगा, जहां करोड़ो लोग निवास करते है। दोस्तो इनमें से कई देश तो ऐसे भी है, जो लगातार अपनी सीमा में बढ़ोतरी करते चले जा रहे है। लेकिन दोस्तो आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे देश के बारें में बताने जा रहे है। दोस्तो इस देश का नाम मोलोसिया है।

दोस्तो यहाँ की सबसे ख़ास बात यह है कि आपके मोहल्ले से भी कम लोग यहाँ पर रहते है। जानकारी के लिए बता दे कि यहां करीब 33 लोग ही निवास करते है। बता दे कि यहाँ पर रहने की शुरुआत सबसे पहले केविन नाम के शख्स ने की थी।

कहा जाता है कि वो अमेरिका के थे और उन्होंने पास में ही जाकर के एक फ्री पड़े इलाके पर अपना देश बना लिया और वो अपने इस देश के राष्ट्रपति बन गयें।

दोस्तो केविन इस देश को काफी लम्बे वक्त से चला रहे है और उनकी आय का मुख्य स्त्रोत टूरिज्म है।

दोस्तो दुनिया भर से कई लोग दुनिया का सबसे छोटा देश देखने आते है और यहाँ के राष्ट्रपति केविन खुद कई बार उन्हें घुमाने के लिए ले जाते है। बता दे कि इस देश का अपना खुदका एक छोटा सा बैंक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *