यह है दुनिया की सबसे छोटी कार

आपने भारत की सबसे छोटी कार नैनो तो देखी होगी लेकिन एक ऐसी कार है जो भारत की छोटी कार नैनों से भी बहुत ज्यादा छोटी है। पील पी 50 दुनिया की सबसे छोटी कार है। पील पी 50 वर्ष 1962 से 1965 के बीच बनी थी इसे पील इंजीनियरिंग कंपनी ने बनाया था पील को सिटी कार् के तौर पर बनाया गया था.

यह 54 इंच लंबी और 39 इंच चौड़ी थी इस कार का वजन मात्र 59 किलोग्राम था पील पी 50 में कोई रिवर्स गियर नहीं था लेकिन यह इतनी हल्की थी कि इसे उठाकर पीछे किया जा सकता था। पील p50 एक व्यक्ति और एक शॉपिंग बैग के लिए बनाई गई थी पील p50 में बस एक ही दरवाजा था इसकी बाई ओर एक विंडस्क्रीन है और उस पर एक हवाई पर भी लगा हुआ है।

2010 में पील p50 का निर्माण दोबारा शुरू हुआ। पील कंपनी अभी कुछ कार् बनाती है। और अब इन कंपनी कार् बनाती है और अपनी वेबसाइट से बेचती है । अब जो पील कंपनी कार बनाई जा रही है वह बहुत हद तक पुरानी जैसी ही है लेकिन तकनीक में अंतर है अभी इस कार की कीमत ₹1

5000 यूरो यानी लगभग ₹1000000 रखी गई है। इस कर की खासियत है कि ये कार केवल 3 चक्कों पर चलती है। इस कार को2010 मे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डमे शामिल किया गया था। यह इंग्लैंड की कार थे। इस कार की खासियत है कि इसमें केवल 49cc की इंजिन लगी हुई है जो अधिकतम 64km/h का स्पीड दे सकती है। इसी कंपनी की एक स्कूटर दी है जिसका नाम पील पील है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *