ये है दुनिये के सबसे खतरनाक साप, काटने से हो सकती है आपकी मोत

दोस्तों आपको बता दे की सांपों का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अच्छे से अच्छा दिलेर भी भीगी बिल्ली सा नजर आता है। सांपों को लेकर लोगों में इतना भय है कि घर के आसपास भी दिख जाए तो व्यक्ति रात भर चैन से सो नहीं पाता है। जबकि सांप इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त हैं। वे जहरीले हैं, लेकिन काटते तभी हैं, जब उन्हें अपनी जान खतरे में नजर आती है। अन्यथा वे सबसे पहले भागने या छिपने का रास्ता ही खोजते हैं।

Image result for इंडियन कोबरा

इंडियन कोबरा : दोस्तों भारत में पाए जाने वाला इंडियन कोबरा सभी सापों में सबसे जहरीला सांप है. भारत में इस सांप को नाग के नाम से भी जाना जाता है हिन्दू धर्म में इसकी पूजा भी की जाती है. ये सांप इतना खरनाक है काटने से आपकी मौत तक हो सकती है

इंडियन क्रैट : दोस्तों इंडीयन क्रैट के बारे बताया जाता है कि यह इतना जहर उगलता है कि इसके एक बार काटने से 60 लोगों की जान जा सकती है. यह एक खतरनाक सापों में से एक है. इस सांप की 12 प्रजातियां हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसके काटने से सालाना तकरीबन 10000 लोगों की मृत्यु हो जाती है. तथा बहुत से गंभीर मामले सामने आये है

रसेल वाइपर : दोस्तों रसेल वाइपर वैसे तो यह इंडियन क्रैट से कम जहरीला होता है. यह भूरे रंग का सांप होता है और उस पर काले रंग के गोल धब्बे होते हैं. इसके फुंफकारने की आवाज काफी तेज होती है, जिसे दस से बीस फीट दूर से सुना जा सकता है.

किंग कोबरा- यह देश में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला सांप है। ये सांप बहुत लम्बे होते है इसलिए पूरी दुनिया में सबसे लंबे सांपों में इसकी गिनती होती है। यह 15 से 17 फीट तक हो सकती है। जबलपुर के डुमना, भेड़ाघाट, ग्वारीघाट, पनागर, कुंडम, समेत यह आबादी वाले हिस्सों में भी पाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *