This is the world's most dangerous organism, killing 7 lakh people every year

ये है दुनिया का सबसे खतरनाक जीव हर साल लेता 7 लाख लोंगो की जान

कुछ लोगों का मानना है कि मगरमच्छ दुनिया का सबसे खतरनाक जीव हैं लेकिन मगरमच्छ भी इतना खतरनाक नही होता है ।

यहा खतरनाक से हमारा अभिप्राय उन जानवरों से जिनकी वजह से लाखो लोगो की जान जा रही हैं । शायद अब आपको समझ में आनें लगा होगा हम किसकी बात कर रहे हैं यह वह प्राणी जिसका प्रकोप भारत में सदियों से रहा है आज भी यह तरह-तरह की बीमारियाँ फेलाकर लोगो के स्वास्थय के बिगाड़ रहा हैं ।

जी हाँ आप सही समझे हम मच्छरों की बात कर रहे हैं क्योकी मच्छरों के कारण पुरे विश्व में सवा सात लाख लोंगो की जान जाती हैं ।

अन्य जानवरों के कारण केवल देश में लगभग दो लाख लोगो की जान जा रही हैं जो मच्छरों के मुकाबले बहुत कम हैं । सावधान रहें मच्छरों से आशा रहता हुँ आपको बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *