This is the world's fastest car, you will be surprised to know the speed and price

यह है दुनिया की सबसे तेज कार ,स्पीड और कीमत जानकर हैरान रह जायेंगे

दुनिया की सबसे तेज कार आज के समय हर जगह एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है वो चाहे दुनिया की सबसे तेज कार बनाना ही क्यों न हो कई ऐसी कंपनियां है जिनके बीच सबसे तेज दौड़ने वाली कार बनाने की होड़ लगी हुई है. कुछ समय पहले सबसे तेज दौड़ने वाली कार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बुगाती कंपनी की वेरोन सुपर स्पोर्ट कार के पास था लेकिन अब ये रिकॉर्ड एक गुमनाम कार ने तोड़ दिया है और ये कार दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार बन गयी है.

स्वीडेन की कंपनी कोनिग्सेग के बारे में हमारे देश में बहुत कम लोग ही जानते है लेकिन आपको बता दे कि ये कंपनी यूरोप की जानी मानी कंपनी है और दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार बनाने के लिए मशहूर है.

अब इस कंपनी की कार को सबसे तेज दौड़ने का खिताब हासिल हुआ है इस कार का नाम Koenigsegg Agera RS है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक Koenigsegg Agera RS कार ने हालही में 447 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार पकड़ ली थी वहीं बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट लगभग 431 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी थी.

इस तरह कोनिग्सेग की अगेरा आरएस कार ने बुगाटी वेरॉन सुपर स्पोर्ट के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर दुनिया की सबसे तेज कार बन गयी है. अब आप भी जानना चाहते होंगे इस कार की स्पीड इतनी तेज क्यों है तो आपको बता दे इस कार को ताकत इसके ट्विन टर्बो एल्यूमिनियम 5.0 लीटर वी8 इंजन से मिलती है. यह इंजन 1280Nm तक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है. इस कार में स्पीड के साथ सुरक्षा के तमाम फीचर उपलब्ध है इस कार की कीमत की बात करे तो दुनिया की सबसे तेज कार कोनिग्सेग की अगेरा आरएस की कीमत लगभग 27 करोड़ रूपये है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *