ये है दुनिया का 350 साल पुराना झील का रहस्यमयी पानी, जानिए इसके बारे में

दोस्तों आज हम आपको ऐसे किले के बारे में बताने जा रहे है जिसकी आप काल्पना नहीं कर सकते यह किला महाराष्ट्र में है दोस्तों आप ने भारत में कई सारे किले है। जो अपनी अलग अलग विषेताओं के लिए जाने जाते है। लेकिन यहां पर ऐसे किले भी मौजूद है जहां पर जाने में इंसानो ने अपनी जाने भी गवाई है।ऐसे किले हमारे गौरवशाली इतिहास और युद्ध को दर्शाते हैं। इनमें से ‍कुछ किलों को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में भी शामिल किया गया है।

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे किले के बारे में बताने जा रहे है जिसके रहस्य के बारे में जानकर आपको बेहद हैरानी होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम बात कर रहे है महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में के मुरुद गांव में स्थित मुरुद जंजीरा नाम के किले की.जिसको अजय किले के नाम से भी जाना जात है। दूर दूर से लोग ऐसे देखने आते है यह बहुत खूबसूरत है

पुराने लोगो का कहन है कि एक मात्र ऐसा किला है, जो कभी भी जीता नहीं जा सका. कहते हैं कि ब्रिटिश, पुर्तगाली, मुगल, शिवाजी महाराज, कान्होजी आंग्रे, चिम्माजी अप्पा और संभाजी महाराज ने इस किले को जीतने की काफी कोशिश की थी लेकिन इनमें से कोई भी सफल नहीं हो सका। अजयगढ़ किला एक रहस्मयी दुनिया की तरह है,

दोस्तों यह भी माना जाता है कि यह किला पंच पीर पंजातन शाह बाबा के संरक्षण में है. क्योंकि इस किले के अंदर शाह बाबा का मकबरा भी बना हुआ है. इस किले में मीठे पानी की एक झील है यह मीठा पानी कहां से आता है, यह अभी तक रहस्य ही बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *