This is the most dangerous don women in the world, people know by whose name people walk

ये है दुनिया की सबसे खतरनाक डॉन महिलाए, जिनके नाम से ही थर थर कापते है लोग जानिए

अब तक आपने बहुत बड़े बड़े डॉन और क्रिमीनल्स के बारे में सुना और पड़ा होगा. जब भी डॉन या क्रिमिनल्स की बात होती है हमारे जहाँ में कई मशहूर डॉन का नाम आ जाता है जो अक्सर पुरुष होते हैं.

लेकिन आज हम आपको जिन डॉन व्यक्तियों के बारे में बताने वाले है वह कोई पुरुष नहीं बल्कि महिला डॉन है. जिनके कारनामों को सुनकर आपके पेरो तले जमीं खसक जाएगी.

शायद आप इस बात से अभी तक अनजान हो सकते है लेकिन महिलाओं ने आतंक का एक ऐसा साम्राज्य खड़ा कर दिया है जिससे लोग डरते हैं.

डॉन ला चिना

मैक्सिको की रहने वाली डॉन ला चिना ने बेहरहमी से अब तक करीब 180 लोगों की हत्या कर उन्हें मोत के घाट उतार दिया है. कहा जाता है कि यह डॉन महिला काफी गुस्सैल स्वभाव वाली है. कहा जाता है की जिस समय उनकी ही गैंग के लोगों ने गैंग लीडर पद से हटाने का प्रयास किया था तो महिला ने उन सभी को मार दिया था.

शोभा अय्यर

भारत के मोस्ट वांटेड महिला गैंगस्टरों की लिस्ट में शोभा अय्यर का नाम भी दर्ज है. इस महिला के खिलाफ इंटरपोल ने नोटिस भी जारी किया जा चूका है. पुलिस के पास अब इस महिला वॉन्टेड के हुलिए का भी कोई भी सुराग नहीं है.

मारिया लियोन

एक कुख्यात गिरोह की प्रमुख मारिया के 13 बच्चे है. मारिया नशीले पदार्थो के साथ मानव शरीर की तस्करी भी करती थी. हालांकि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका. लॉस एंजिलस के सबसे अपराधियों की लिस्ट में सबसे ऊपर है.

क्लाउडिया फेलिक्स

सबसे खतरनाक गिरोह में से एक माना जाने वाला अवैध व्यापार संगठन की प्रमुख माने जाने वाली क्लाउडिया फेलिक्स ने आपराधिक गिरोह से ख्याति प्राप्त की है. फेलिक्स को भीषण सैकड़ों को मारने के लिए भी इन्ही को जिम्मेदार बताया जा रहा है.

जोना डेनी

विश्व की सबसे खतरनाक महिला किलर माने जाने वाली इंग्लैंड की जोआन डेन्ही आपराधिक गतिविदियों के लिए उम्रकैद की सजा दी गई है. 31 वर्षीय जोआन ने बेहरहमी से 10 लोगों की ह्त्या कर दी थी. इस अपराध में उसके पति ने भी पूरा सहयोग किया था.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *