Top 5 batsmen of the world who have hit the most sixes in Test cricket, number 3 is everyone's favorite

ये है वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

दोस्तो स्वागत है आप लोगो का हमारे चैनल पर,वनडे मैच पचास ओवर का होता है जिसमे बल्लेबाजों को आराम से खेलकर पारी को आगे बढ़ाना होता है।लेकिन इसमें कुछ ऐसे भारतीय भी है जिन्होंने वनडे को टी20 की तरह खेला है।तो चलिए देखते है वे कोन से बल्लेबाज है जिन्होंने तेज़ तर्रार बल्लेबाजी की है।

01.विराट कोहली

साल 2013 में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी।इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 360 रनों का लक्ष्य दिया था। विराट ने बेहतरीन पारी खेलते हुवे मात्र 52 गेंदों में शतक लगाया था।

02.वीरेंद्र सेहवाग

वीरेंद्र सेहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए 60 गेंदों में शतक ठोका था।इस मैच में सेहवाग ने 125 रनों की पारी खेली थी।इस दौरान इन्होंने 6 छक्के और 14 चौके लगाए थे।

03.विराट कोहली

तीसरे नंबर पर एक बार फिर आते है विराट कोहली इन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 61 गेंदों में शतक जड़ा था।इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 350 का लक्ष्य दिया था।विराट ने इस मैच में 115 रनों की नाबाद पारी खेली थी।इस दौरान इन्होंने 1 छक्का और 18 चौके लगाए थे।

04.एम आजरुदिन्न

भारतीय पूर्व क्रिकेट आजरूदिन्न ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 62 गेंदों पर शतक जड़ा था।इस दौरान इन्होंने 108 रनों की पारी खेली थी।इसमें इन्होंने 3 छक्के और 10 चौके लगाए है।

05.युवराज सिंह

युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 64 गेंदों में शतक जड़ा था। इस दौरान इन्होंने 6 छक्के और 16 चौके लगाए थे।

06.केदार जाधव

केदार जाधव ने साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 120 रनों की मैच जीतावू पारी खेली थी।इस मैच में भारत मात्र 65 पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। भारत को 350 रनों का लक्ष्य मिला था। तब जाधव ने मात्र 65 गेंदों में शतक जड़कर भारत को जीत दिलाई थी।

07.सुरेश रैना

सुरेश रैना ने हांगकांग के खिलाफ मात्र 66 गेंदों में शतक लगाया था।जिसमे उन्होंने 5 छक्के और 7 चौके लगाया था।

08.वीरेंद्र सेहवाग

सेहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ 66 गेंदों में शतक जड़ा था।इस मैच में सेहवाग ने 146 रनों की पारी खेली थी।इसमें इन्होंने 6 छक्के और 17 चौके लगाए थे।सेहवाग की बेहतरीन पारी के बदौलत भारत ने श्रीलंका को 400 से भी ज्यादा रनों का लक्ष्य दिया था।फिर भी इस मैच को भारत सिर्फ तीन रन से जीता था।क्यूं की लंका की और से संगकारा ने 90 तो दिलशान ने 160 रनों की पारी खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *