This is the dangerous roads of the world, where there is a vision of death

यह है दुनिया की खतरनाक सड़के, जहा होते है मोत के दर्शन

कुछ रास्ते इतने खतरनाक होते हैं कि आप वहां पर गाड़ी चलाना तो दूर वहा जाना भी पसंद नहीं करेंगे कुछ रास्ते तो ऐसे होते हैं जहां पर आप हवा से भी तेज गाड़ी चला सकते हैं लेकिन कुछ सड़के ऐसी होती है जहां पर पैदल चलने में ही पसीने छूट जाते हैं और उसका मुख्य कारण है उन रास्तों पर होने वाले खतरे वह खतरे इतने अत्यधिक खतरनाक होते हैं उनका अनुमान लगा कर ही हम डर जाते हैं.

पहली बार जब हम देखते हैं तो वह रास्ते हमें खूबसूरत नजर आते हैं लेकिन जब उन रास्तों पर हम जाते हैं तब हमें डर का एहसास होता है आज हम आपको कुछ ऐसे ही रास्तों के बारे में बताएंगे जहां पर जाना तो दूर आप उनके बारे में सोचना भी पसंद नहीं करेंगे.

क्योंकि वह रास्ते इतने खतरनाक है उन रास्तों पर जाना मतलब मौत के करीब जाना होता है कुछ रास्ते पहाड़ों के बीच से निकलते हैं तो कुछ समुद्र के पानी में से होकर गुजरते हैं आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खतरनाक रास्तों के बारे में.

Passage De gois, france :

फ्रांस में मौजूद Passage De gois, france रोड फ्रांस को आईलैंड से जोड़ता है यह 4.3 किलोमीटर लंबा है देखने पर तो यह बहुत ही खूबसूरत लगता है लेकिन यहां पर ड्राइविंग करना बहुत ज्यादा खतरनाक होता है क्योंकि यह रोड साधारण रोड नहीं है यह रोड समुद्र के अंदर से होता हुआ जाता है इस रोड पर पानी ही पानी रहता है जहां पर ड्राइविंग करना काफी मुश्किल होता है दिन में दो बार तो यह रोड पानी में ही समा जाता है और जो वाहन यहां से गुजरते है उन्हें पानी में से होकर ही गुजारना पड़ता है.

Taroko Gorge road, Taiwan :

ताइवान में मौजूद Taroko Gorge road रोड सबसे खतरनाक रोड माना जाता है यहां पर भूकंप और बारिश की वजह से अक्सर भूस्खलन होता रहता है घुमावदार पहाड़ियों के बीच से यह रोड जाता है और इसमें सबसे बड़ा चैलेंज होता है कि वह यह काफी सकरा होता है जहां से हमें राज गाड़ी को निकालना होता है.

Patiopoulo-Perdikaki road, greece :

ग्रीस में मौजूद Patiopoulo-Perdikaki रोड के हर आधे किलोमीटर पर मोड है यह 23.5 किलोमीटर लंबा रोड है यहां पर यह कहना गलत नहीं होगा कि नजर हटी और दुर्घटना घटी छोटी सी छोटी चुक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है.

Luxor-Al-Hurghade, Egypt :
Luxor को Hurghade से जोड़ने वाली यह सड़क जितनी खूबसूरत दिखती है उतनी ही ज्यादा खतरनाक भी है यदि इस एरिया में कुछ दुर्घटना हो जाए तो सहायता मिलना असंभव है यहां पर आतंकियों के होने की आशंका अधिक होती है यहां पर अपराध भी अधिक हो सकते हैं अपराधियों और आतंकियों से बचने के लिए यहां पर लाइट बंद कर गाड़ी चलाना होता है कई बार इस दौरान एक्सीडेंट भी हो जाते हैं.

Skippers Canyon road, New Zealand :

घुमावदार पहाड़ियों के बीच बनी दक्षिण पश्चिम न्यूजीलैंड में Skippers Canyon road रोड सबसे खतरनाक सड़कों में से एक मानी जाती है यहां पर रेलिंग भी नहीं है इस रोड पर यदि दो वाहन आ जाए तो एक वाहन को पीछे हटना ही पड़ा पड़ता है यह रोड बहुत ज्यादा ही सकरा है.

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *