This is the 5 thinnest mobiles in the world, know about them

यह है 5 दुनिया के सबसे पतले मोबाइल जानिए इनके बारे में

कुछ साल पहले हमारे पास कीपैड मोबाइल हुआ करते थे l लेकिन जैसे जैसे टेक्नोलॉजी में विकास हुआ उसी तरह मोबाइल में भी विकास हुआ है l वैसे आज कल तो जैसे Thinnest Mobile का चलन सा चल गया है l लगभग सभी Smartphone यूज़ करने वाले लोगो के पास पतला मोबाइल मिल जायेगा l और लोगो की डिमांड के कारण कंपनिया भी जितना हो सके उतना lightweight और Thinnest Mobile बना रही है l

भविष्य में आपको और भी Hightech मोबाइल देखने को मिलेंगे l जैसे हालही में किसी कंपनी ने मोबाइल जैसा दिखने वाला पिस्टल बनाया है l मतलब ऊपर से देखने वह एक मोबाइल जैसा दिखता है लेकिन कुछ सेकेंड में आप उससे फायर कर सकते है

  1. Vivo x5 max (4.75mm)

चायनीज कंपनी ने इस मोबाइल को 10 दिसम्बर 2014 को लांच किया था इस मोबाइल ने World Thinnest Mobile Oppo R5 का रिकॉर्ड तोड़ दिया था l OPPO R5 4.85 mm Thin है जो कि अभी तक का सबसे पतला मोबाइल माना गया था लेकिन इसकी जगह अब VIVO मोबाइल ने ले ली है l और भविष्य में तो आपको इससे भी पतले मोबाइल देखने को मिलेंगे l इंडिया में इस मोबाइल की शुरुआती कीमत 32,980 रूपए रखी गयी थी लेकिन ये मोबाइल अब और भी सस्ता हो गया है l

  1. Oppo R5 (4.85mm)

OPPO R5 को अक्टूबर 2014 में लाँच किया था इस मोबाइल चाइना के शहर Guangdong में बनाया गया था l VIVO कंपनी मोबाइल के आलावा MP3 PLAYER , LCD , TV , DVD भी बनाती है l इस मोबाइल की स्टार्टिंग प्राइज 20,181 रूपए रखी गयी है l

  1. Gionee E life S5.5 (5.6mm)

Gionee Elife मोबाइल को फरवरी 2014 में लाँच किया था l इस मोबाइल को भी चाइना की कंपनी ने ही बनाया है l इस मोबाइल की शुरूआती कीमत 10,999 रूपए है

  1. Vivo x3s ( 5.95mm )

VIVO X3s मोबाइल को भी दिसम्बर 2014 में लाँच किया था l इस मोबाइल की शुरूआती कीमत 15,780 रूपए रखी गयी थी l

  1. Huawei Ascend p8 ( 6.40mm )

इस मोबाइल को नवम्बर 2016 में लाँच किया था Chinese कंपनी Huawei 1997 से मोबाइल बना रही है l ये कंपनी वर्ल्ड की सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाली कंपनियों में शामिल हो गयी है l हालही में इस कंपनी ने स्मार्टवाच बनाना भी शुरू कर दिया है l इस मोबाइल की शुरूआती कीमत 33,299 रूपए रखी गयी थी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *