ये है दुनिया की 5 सबसे ख़तरनाक नौकरियां ,एक गलती काम ख़तम

यूं तो हर व्यक्ति अपने काम को सबसे कठिन मानता है पर यह काम कठिन होने के साथ-साथ खतरनाक भी बहुत है एक गलती और काम खत्म , यह लोग हमारी तरह इसी में बैठकर और चाय पीते हुए अपना काम नहीं करते हैंऐसा काम करने के लिए अपनी जान हथेली पर रखनी पड़ती है और फिर भी यह लोग उसके लिए भी तैयार रहते हैं तो जानते हैं कौन सी है वह नौकरियां |

  1. क्राइस्ट रिडीमर स्टेचू

रियो डी जेेरियो से 2200 फीट ऊंची यह इमारत 2007 में बिजली का शिकार हो गई थी आसमान से बिजली जब इसके ऊपर पड़ी तो इमारत के सिर और उंगलियों को खासा नुकसान पहुंचा और जब इसकी रिपेयरिंग की बात आई तो अच्छे-अच्छे कॉन्ट्रैक्टर ने अपने हाथ खड़े कर दिए फिर कैथोलिक समुदाय ने दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरों सेेे यह काम कराया देखिए कैसे जान हथेली पर रखकर यह इंजीनियर रिपेयरिंग कर रहा है यह रोजी रोटी कमाने का बहुत खतरनाक जरिया है |

  1. लैंडमाइन रिमूवर

इस दल का काम भी खतरों से भरा है यह लोग जमीन में गड़े जानलेवा माइंड को निष्क्रिय करने का काम करते हैं जिसमें अब तक लाखों लोग अपनी जान गवां चुके हैं यह माइन विश्व युद्ध के दौरान लगाए गए थे सैनिकों को मारने के लिए लेकिन अभी भी लाखों माइंड जमीन में ही दबे हुए हैं यह टीम उन माइनों को ढूंढ उन्हें निष्क्रिय करती हैं इनके कामों के लिए एक लाइक तो बनता है|

  1. इलेक्ट्रिक पावर लाइन इंस्टॉल

इस काम में भी लोगों की जान जाना आम बात हैयह लोग 2000 फीट की ऊंचाई चढ़ते हैं सिर्फ बल लगाने के लिए इनका जिगरा जरूर फौलाद ही है एक तो ऊंचाई से नीचे गिरने का खतरा और दूसरा अगर बिजली ने पकड़ लिया या तो वह आपको नीचे फेंक देगी या फिर अपने साथ ऊपर चिपका लेगी मौसम के खराब होने पर जब आपके घर की बिजली चली जाती है तब यही व्यक्ति अपनी जान पर खेलते हैं आपकी सुविधाओं के लिए |

  1. सफाई कर्मचारी

स्पेशल के लोगों को कभी भी इनके काम के लिहाज से इज्जत नहीं मिलती पर आप नहीं जानते कि यह कार्य कितना खतरनाक है यह आपको तब पता चलेगा जवाब अपने शहर की सीवर सिस्टम देखेंगे मानव मल मूत्र और सड़ा गला कचरे की जहरीली गैस आम इंसान के लिए तो यह सोचना भी बड़ा मुश्किल है और कभी कभी तो ही नहीं मार्श गैस भी मुहैया नहीं होता और इन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है ।

  1. स्टंटमैन

मूवी किस के एक्शन सीन के लिए हजारों स्टंटमैन अपनी जान गवा चुके हैं पर एक्शन मूवीस का पूरा श्रेय एक्टर को ही जाता है सारा काम तो स्टंटमैन ही करते हैं फिर उसे पिटना आग में कूद पड़ना भला कोई आसान काम है आप ही बताइए 40 फीट की बिल्डिंग से कूदने से ज्यादा रेसिपी काम क्या होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *