This fort of India is 350 years old, where the secret of ghosts

350 वर्ष पुराना है ये भारत का किला,जहां है भूतों का राज

भारत में कई प्राचीन क़िले है। उसमे से एक महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के तटीय गांव मुरुड में स्थित एक किला हैं। इस किले को मुरुद जंजीरा के नाम से जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है की यह एकमात्र ऐसा किला है जिस पर कभी विजय नहीं मिली। समुद्र के तल से 90 फीट की ऊंचाई पर, समुद्र के बीच में ये किला बना है।

यह किला 350 वर्ष पुराना है। कहा जाता है कि इस किले के निर्माण में 22 साल लगे थे। यह किला 22 एकड़ में फैला हुआ है। और इसमें 22 सुरक्षा चौकियां भी हैं। इसकी नींव 20 फीट गहरी है। इस किले में शासकों की कई तोपें अभी भी रखी हुई हैं। यह किला सिद्दी जौहर द्वारा बनवाया गया था।

इस किले में मीठे पानी की एक झील है। समुद्र के खारे पानी के बीच होने के बावजूद इसमें मीठा पानी आता है। यह मीठा पानी कहां से आता है.लोगों का मानना है कि यहां बहुत सारे भूतों का वास है जिसकी वजह से इस झील का पानी मीठा हो जाता है और वह इस पानी को पीते हैं इसलिए यहां का पानी मीठा है समुद्र होने के बावजूद भी

इस बात का रहस्य आज भी किसी को पता नहीं चला है। रहस्य आज भी कायम है। इसमें शाह बाबा का एक मकबरा भी है। यह किला समुद्र तल से 90 फीट ऊंचा है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *