This dog has done such a dreadful work, now it will get 50 lakh reward to the person who catches it alive or dead. Know its work

इस कुत्ते ने कर डाला है ऐसा खौफनाक काम, अब इसे जिंदा या मुर्दा पकड़ने वाले को मिलेगा 50 लाख का इनाम जानिए इसका काम

जानवरों में सबसे वफादार कुत्ते को माना जाता है कुत्ते चाहे किसी भी नस्ल के हो ये अपने मालिक के बहुत ही वफादार होते है। कुत्तों के वफादारी के किस्से आये दिन हमे सुनने को मिलते रहते हैं पर कभी-कभी ये वफादार जानवर कुछ लोगों के लिए सिरदर्द या कहें कि उनका सबकुछ बर्बाद करने में माहिर होते है। आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे ही वफादार कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे और सबसे बड़ी बात तो ये है की इस कुत्ते की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाता क्योंकि इसके जान को खतरा है |चलिए जानते है की आखिर इस कुत्ते की क्या कहानी है |

जैसा की हम सभी जानते हैं की इस दुनिया में न जाने कितने ही देशों ड्रग्स का कारोबार बड़ी मात्रा में चलता हैं और ऐसे में कुछ देश ऐसे भी जो इस कारोबार के लिए काफी प्रसिद्ध है और उन्ही में से एक देश है जिसका नाम है कोलंबिया |बता दे कोलंबिया में हर साल 2 से 3 लाख करोड़ रुपए का ड्रग कारोबार होता हैं। यहां ड्रग माफिया बेधड़क अपना कारोबार चलाते हैं।

यहां ड्रग माफ़ियाओं को न ही पुलिस का खौफ है ना ही किसी और का इन्हें अगर किसी का खौफ हैं तो वो है एक कुत्ते का |जी हाँ चौकिये मत य बिल्कुल सही बात है की कोलंबिया में ड्रग तस्करों की इस कुत्ते ने रातों की नींद उड़ा दी है और जो काम अब तक पुलिस भी नहीं कर पाई वो इस कुत्ते ने कर दिखाया है|

बता दें हम जिस डॉग की बात कर रहे है वो कोलंबिया में काफी मशहूर है और उसका नाम सोम्ब्रा है |बता दे जर्मन शेफर्ड सोंब्रा 2 साल से कोलंबिया के पुलिस विभाग के साथ हैं। सोंब्रा ने दो साल में 68 हजार करोड़ रु. की करीब 9 हजार किलो ड्रग्स और 245 अपराधियों को पकड़वा दिया हैं। यही नहीं सोंब्रा देश के 2 बड़े एयरपोर्ट की तलाशी का जिम्मा भी संभालता हैं। सोंब्रा के आने के बाद दूसरे देशों से कोलंबिया में सप्लाई होने वाले ड्रग में 5% तक की कमी आई हैं।

इन दिनों इसी वजह से ड्रग तस्करों के अंदर इस स्निफर डॉग सोंब्रा का इतना खौफ हैं कि ड्रग तस्करों ने इस पर 50 लाख रुपए का इनाम रख दिया हैं।जिसके चलते पुलिस ने भी सोम्ब्रा की सुरक्षा के लिए पुख्ता व्यवस्था कर रखी हैं। ड्रग तस्करों की इस कुत्ते से खौफ का सुबूत ये है की इन लोगो ने सोंब्रा को जिंदा या मुर्दा लाने वाले को 50 लाख का इनाम तक देने की बात भी कह डाली है |

इसी वजह से कोलंबिया के ड्रग कारोबारियों में दहशत हो गई हैं। सोंब्रा के हैंडलर पुलिसकर्मी जोस रोजास ने बताया कि सोंब्रा बाकी स्निफर डॉग्स से कई गुना तेज हैं।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *