This coil killing mosquito is taking your life too

मच्छरों को मारने वाला यह क्वाइल ले रहा है आपकी भी जान

मच्छरों के इस आतंक से बचने के लिए कई मच्छर मारने
वाले कॉइल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको
जानकर हैरानी होगी कि मच्छर मारने वाले ये कॉइल
आपकी सेहत के लिए कोई कम खतरनाक नहीं हैं।
इससे निकलने वाला धुंआ आपके शरीर में कई तरह की
बीमारियां पैदा कर सकता हैं।

एक रिसर्च के अनुसार कॉइल में वो कैमिकल इस्तेमाल किए जाते हैं जो कि बग
स्प्रे में भी इस्तेमाल होते हैं। जानकारों के अनुसार मच्छर
मारने वाली कॉइल इस्तेमाल करने के बजाय मच्छर मारने
के लिए दूसरे साधन इस्तेमाल करने चाहिए जो आपके
लिए शरीर के लिए खतरनाक ना हो।


ध्यान देने वाली बात ये है की कॉइल से निकलने वाले
धुंआ से न सिर्फ सांस लेने की दिक्कत होती है बल्कि
इससे स्किन और आंखों पर भी असर पड़ता है। इससे

आंखों में जलन होना आदि समस्याएं शुरु हो जाती है। कई
रिसर्च में सामने आया है कि लगातर कॉइल के धुएं में रहने
से सांस लेने में दिक्कत होना शुरु हो जाती है।

इसके ज्यादा संपर्क से फेफड़ों पर भी असर पड़ता है। डॉक्टर्स
के अनुसार अगर कोई ज्यादा समय कॉइल की धुआं में
सांस लेताहै तो उसे अस्थमा होने का डर बढ़ जाता है।
साथ ही यह बच्चों में लगातार होने वाले घबराहट का
कारण भी बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *