This cheap thing removes all the weakness of the body.

शरीर की सारी कमजोरी दूर कर देती है यह सस्ती चीज

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल लोग बॉडी बनाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट यूज करते हैं ताकि उनकी बॉडी बन जाए और उन कमजोरी दूर हो जाए.

आज हम आपको अपनी कमजोरी को दूर करने के लिए 1 घरेलू उपाय बताएंगे उसका यूज़ करके आप अपनी बॉडी बना सकते हैं और अपने शरीर की कमजोरी दूर कर सकते हैं तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

आयुर्वेद में महुआ के पेड़ के कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ हैं, इसमें कई औषधीय गुण मौजूद हैं। इसके अलावा इसकी छाल, पत्तियां, बीज और फूल भी गुण्‍कारी हैं। महूआ के फूल पीले सफेद रंग के होते हैं, जो मार्च-अप्रेल के महीने में मिलते हैं। महुआ के फूलों में प्रोटीन, शुगर, कैल्शियम, फास्‍फोरस और वसा होती है। महुआ कई तरह से सेहत के साथ त्‍वचा के लिए भी फायदेमंद है। आइए जानते हैं महुआ के स्‍वास्‍थ्‍य लाभों के बारे में।

1. महुआ में मौजूद तत्व शरीर में हीमोग्लोबिन को भी बढ़ाते हैं, यह शरीर को अच्छी तरह से ऊर्जा प्रदान करने में सक्षम हैं। इससे आपके शरीर को अच्छी-खासी कैलोरी मिल जाती है और आप आसानी से अपने शरीर और बॉडी को उर्जा देकर मजबूती पा सकते हैं।

2. अगर आपके दांत हिलते हैं या दांतों से बदबू आती है तो महुए की लकड़ी से दातून करें। इससे आपके दांतों का हिलना बंद हो जाएगा। साथ ही यह आपके दांतों की बद्बू को भी दूर करेगा।

3. साँप या विषैले कीड़े के काटने पर दंश स्थान पर महुआ के फूलों को कुचला के साथ बारीक पीसकर लेप कर देना चाहिए। इससे विष प्रभाव दूर हो जाता है।

4. अगर आपको दाग धब्बे हो गए हैं तो महुए के छाल का काढ़ा बनाकर इसे शरीर में दाग-धब्बों के ऊपर लगाने से दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *